[ad_1]
Last Updated:
गौरव खन्ना इन दिनों बिग बॉस में नजर आ रहे हैं. ‘अनुपमा’ में अनुज कपाड़िया का किरदार अदा कर दर्शकों के दिलों पर राज करने वाले गौरव खन्ना रियालिटी मास्टर शेफ में भी नजर आए थे और वो इस शो के विनर भी रहे थे. गौरव खन्ना ने रियालिटी शो से दर्शकों के बीच अपनी पकड़ को और मजबूत किया. अब वो बिग बॉस से लोकप्रियता बटोर रहे हैं.
गौरव खन्ना की बिग बॉस के घर में भी खूब लोकप्रियता है. इस रियालिटी शो में उनके गेम को दर्शक काफी पसंद कर रहे हैं. बीते कुछ समय से गौरव खन्ना पत्नी आकांक्षा संग रिश्ते को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं. एक्टर ने रियालिटी शो में अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में खुलकर बात की थी जिसके बाद से चर्चा हो रही थी कि आकांक्षा उन्हें सपोर्ट नहीं करती हैं.

गौरव को समर्थन न देने के लिए आलोचना के कुछ दिनों बाद, आकांक्षा ने करवा चौथ 2025 के अवसर पर उनके लिए एक प्यारा नोट साझा किया. उन्होंने वर्षों के दौरान उनकी तस्वीरों का एक कोलाज साझा किया और लिखा कि वह वो पहली बार उन्हें मिस कर रही हैं.

गौरव खन्ना और आकांक्षा चमोला की प्रेम कहानी किसी फिल्म स्टोरी से कम नहीं है. दोनों की पहली मुलाकात एक ऑडिशन के दौरान हुई थी, और गौरव के लिए यह पहली नजर का प्यार था.

ऑडिशन में पत्नी आकांक्षा को देखते ही गौरव खन्ना उनपर दिल हार बैठे थे. वो पहली नजर में उन्हें इतना पसंद करने लगे थे कि बस किसी बहाने एक्ट्रेस से बातचीत करना चाहते थे और टीवी इंडस्ट्री का जाना-माना नाम होने के बावजूद गौरव खन्ना ने आकांक्षा के सामने ऐसे दिखाया कि जैसे वो इंडस्ट्री में नौसिखिया हैं और कुछ जानते ही नहीं.

गौरव को एक्टिंग टिप्स देने के दौरान आकांक्षा ने महसूस किया कि वो नौसिखिया नहीं, बल्कि एक जाने-माने एक्टर हैं. बातचीत के दौरान दोनों के बीच प्यार पनपने लगा. दोस्ती से शुरू हुआ ये रिश्ता प्यार तक जा पहुंचा.

कुछ समय तक डेट करने के बाद कपल शादी के बंधन में बंध गया था. दोनों 24 नवंबर, 2016 को गौरव खन्ना के घर कानपुर में शादी के बंधन में बंधे थे. उनकी शादी में पूजा बनर्जी, अनुज सचदेवा और अन्य लोकप्रिय टीवी स्टार्स भी शामिल हुए थे.

पत्नी के साथ उम्र के इस बड़े अंतर पर गौरव खन्ना हमेशा से खुलकर अपनी राय रखते आए हैं. उन्होंने कहा कि उन दोनों के रिश्ते में उम्र कभी कोई बाधा नहीं बना और वो दोनों एक-दूसरे को पूरा करते हैं.

हाल ही में, बिग बॉस में, गौरव खन्ना को मृदुल के साथ एक दिल से बातचीत में परिवार शुरू करने के बारे में खुलते हुए देखा गया. जब उनसे पूछा गया कि क्या वह बच्चे चाहते हैं, तो गौरव ने स्वीकार किया कि वह चाहते हैं, लेकिन उनकी पत्नी की राय अलग है.

इस बारे में उन्होंने आगे बात करते हुए कहा, ‘एक बच्चा बड़ी जिम्मेदारी है. मैं पूरे दिन काम करता हूं, और अगर मेरी पत्नी भी नौकरी करती है, तो बच्चे को किसी और की देखभाल में छोड़ना सही नहीं लगेगा.’ यह सुनकर, मृदुल ने जवाब दिया, ‘देखते हैं, शायद दो या तीन साल बाद,’ जिस पर गौरव ने हामी भरी.

आकांक्षा चमोला एक जानी-मानी एक्ट्रेस हैं जिन्होंने सीरियल ‘स्वरागिनी’ से अपने करियर की शुरुआत की थी. वो इस शो में साल 2015-2016 का हिस्सा रही थीं. आकांक्षा चमोला इस शो में तेजस्वी प्रकाश और हेली शाह की भाभी के रोल में दिखी थीं. बाद में उन्होंने भूतू (2017-18) और ज़ी वन के कैन यू सी मी (2022) में दिखाई दीं.
[ad_2]
पहली नजर में 9 साल छोटी एक्ट्रेस पर दिल हार बैठा सुपरस्टार, झटपट रचा ली शादी, सूनी गोद का आजतक है अफसोस



