{“_id”:”6911cef6f0a0456e630f9a71″,”slug”:”video-preparations-underway-for-chief-ministers-visit-to-narnaul-2025-11-10″,”type”:”video”,”status”:”publish”,”title_hn”:”नारनौल में मुख्यमंत्री दौरा…टीन शेड करवाए जा रहे खाली, नहीं काटे गए गेटपास”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
मुख्यमंत्री दौरे की तैयारियों के चलते दो दिन के अवकाश के बाद सोमवार को भी गेटपास जारी नहीं किए गए। जानकारी के अनुसार सोमवार को टीन शेड के नीचे रखे बाजरे का उठान किया गया। वहीं बाजरे की खरीद अब टीन शेड के स्थान पर मार्केट कमेटी के बगल वाले खुले हिस्से में की जाएगी। ऐसे में खरीद के दौरान अगर बारिश आती है तो किसानों की फसल भीगने का खतरा बना रहेगा। नई अनाज मंडी में दो टीन शेड बने हुए हैं, एक टीन शेड के नीचे कार्यक्रम और दूसरे टीन शेड के नीचे भोजन की व्यवस्था करने की योजना है।
मुख्यमंत्री दौरे की तैयारियों के बीच बिजली आपूर्ति व स्ट्रीट लाइट के लिए जो खंभे टूटे हुए थे, उनके स्थान पर नए खंभे लगाए जा रहे हैं। वहीं टैंट के बीच में आने वाले कुछ पुराने खंभों को भी हटाया जा रहा है। मंडी में सफाई की जा रही है और सफेदी का कार्य किया जा रहा है।
[ad_2]
नारनौल में मुख्यमंत्री दौरा…टीन शेड करवाए जा रहे खाली, नहीं काटे गए गेटपास