in

पंचकूला पुलिस की 6 PCR में लगाए टैब: एमरजेंसी में तुरंत मौके पर पहुंचेगी पंचकूला पुलिस​​​​​​​, DCP ने किया निरीक्षण – Panchkula News Chandigarh News Updates

पंचकूला पुलिस की 6 PCR में लगाए टैब:  एमरजेंसी में तुरंत मौके पर पहुंचेगी पंचकूला पुलिस​​​​​​​, DCP ने किया निरीक्षण – Panchkula News Chandigarh News Updates

[ad_1]

पंचकूला पुलिस पीसीआर में लगे उपकरण जांचते डीसीपी सृष्टि गुप्ता।

पंचकूला पुलिस लाइन में डीसीपी पंचकूला सृष्टि गुप्ता ने जनरल परेड का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने पुलिस अधिकारियों और जवानों को अनुशासन, सतर्कता और जिम्मेदारी के साथ ड्यूटी निभाने के निर्देश दिए। डीसीपी ने कहा कि कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए हर

.

पंचकूला पुलिस लाइन में परेड निरीक्षण के दौरान 6 PCR में लगाए गए टैब की भी जांच की गई। जिससे किसी भी इमरजेंसी या शिकायत प्राप्त होने पर संबंधित पीसीआर तुरंत मौके पर पहुंच सकेगी। इससे पहले केवल 19 ERV ही इस कार्य में सक्रिय थीं, जिन पर अधिक भार था। अब PCR वाहनों में टैब लगने से पुलिस की प्रतिक्रिया समय और तेज होगा तथा इमरजेंसी स्थिति में राहत पहुंचाने की क्षमता बढ़ेगी।

पंचकूला पुलिस वाहनों के कागजात जांचते हुए डीसीपी सृष्टि गुप्ता।

नाकाबंदी में सर्तकता की जरूरत

डीसीपी सृष्टि गुप्ता ने अधिकारियों को नाकाबंदी के दौरान अधिक सतर्क रहने, संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखने और रात के समय गश्त को प्रभावी बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जनता की सुरक्षा पुलिस की सर्वोच्च प्राथमिकता है इसलिए हर अधिकारी और कर्मचारी अपने क्षेत्र में सक्रिय भूमिका निभाए।

पंचकूला पुलिस लाइन में दौड़ लगाते हुए पुलिसकर्मी।

पंचकूला पुलिस लाइन में दौड़ लगाते हुए पुलिसकर्मी।

पुलिसकर्मियों ने परेड के बाद दौड़ भी लगाई और फिटनेस पर विशेष ध्यान देने की शपथ ली। डीसीपी ने कहा कि एक अनुशासित और फिट पुलिस बल ही बेहतर कानून-व्यवस्था कायम रख सकता है।

[ad_2]
पंचकूला पुलिस की 6 PCR में लगाए टैब: एमरजेंसी में तुरंत मौके पर पहुंचेगी पंचकूला पुलिस​​​​​​​, DCP ने किया निरीक्षण – Panchkula News

ब्रीच कैंडी हॉस्पिटल में इलाज का कितना खर्चा आता है? एक्टर धर्मेंद्र यहीं हैं एडमिट Health Updates

ब्रीच कैंडी हॉस्पिटल में इलाज का कितना खर्चा आता है? एक्टर धर्मेंद्र यहीं हैं एडमिट Health Updates

मुलानी ने रणजी सीजन में तीसरी बार 5 विकेट झटके:  मुंबई ने हिमाचल को पारी और 120 रन से हराया, मेघालय 446 रन से जीता Today Sports News

मुलानी ने रणजी सीजन में तीसरी बार 5 विकेट झटके: मुंबई ने हिमाचल को पारी और 120 रन से हराया, मेघालय 446 रन से जीता Today Sports News