in

सोनीपत में विधायक व मेयर ने किया 2.40 करोड़ रुपये के विकास कार्यों का किया शुभारंभ Latest Sonipat News

सोनीपत में विधायक व मेयर ने किया 2.40 करोड़ रुपये के विकास कार्यों का किया शुभारंभ Latest Sonipat News


विधायक निखिल मदान और मेयर राजीव जैन सोमवार को वार्ड नंबर-3 और 20 में 2.40 करोड़ रुपये से होने वाले विकास कार्य की शुरुआत की। इसी कड़ी में उन्होंने सेक्टर-14 में नारियल ताेडकऱ 1.66 करोड़ रुपये से होने वाले विकास कार्यों का शुभारंभ किया।
विधायक निखिल मदान ने बताया कि सेक्टर-14 में बारिश के पानी निकासी के लिए कुछ समय पूर्व हुडा पार्क के सामने वाली गली और अन्य ब्रांच गलियों में स्टॉर्म वाटर लाइन दबाई गई थी, उसके उपरांत गलियों की हालत जर्जर हो गई थी। यह गलियां इंटरलॉकिंग टाइलों से बनी हुई थी। स्थानीय निवासियों की मांग पर गलियों को सीसी से पक्का करने का काम शुरू किया गया है। इससे क्षेत्रवासियों को आवागमन में सहूलियत मिलेगी।
इसके बाद विधायक निखिल मदान और मेयर राजीव जैन वार्ड नंबर 20 के प्रगति नगर में पहुंचे। उन्होंने पुलिस लाइन के पीछे प्रगति नगर की गली में सीवर लाइन दबाने के कार्य का शुभारंभ किया। मेयर राजीव जैन ने बताया कि पुलिस लाइन के पीछे वाली गली में पुरानी सीवर लाइन पूरी तरह से अवरुद्ध होने और निकासी न होने के कारण गली में दूषित जलभराव की समस्या विकट हो चुकी है। सीवर लाइन दबाने के लिए लगभग 75 लाख रुपये खर्च किए जाएंगे। इस सीवर लाइन को गोहाना रोड पर मुख्य लाइन से जोड़ा जाएगा, जिससे गली वासियों को दूषित जलभराव से निजात मिलेगी। इस अवसर पर निगम पार्षद सुरेंद्र मदान, अमन डुडेजा,सागर चोपड़ा,अमित सुखीजा, पवन तनेजा, वासुदेव सुखीजा, राजेश प्रभाकर, संदीप भी मौजूद रहे।

सोनीपत में विधायक व मेयर ने किया 2.40 करोड़ रुपये के विकास कार्यों का किया शुभारंभ

Gurugram News: जमीन के विवाद में मारपीट के मामले में दो आरोपी गिरफ्तार  Latest Haryana News

Gurugram News: जमीन के विवाद में मारपीट के मामले में दो आरोपी गिरफ्तार Latest Haryana News

U.S. airlines’ daily cancellations top 2,000 for first time since shutdown cuts began Today World News

U.S. airlines’ daily cancellations top 2,000 for first time since shutdown cuts began Today World News