{“_id”:”691067e892f93e56ba0b5eb3″,”slug”:”video-former-minister-ranjit-chautala-will-demonstrate-his-strength-in-bhiwani-and-will-soon-hold-a-massive-rally-in-hisar-2025-11-09″,”type”:”video”,”status”:”publish”,”title_hn”:”भिवानी में पूर्व मंत्री रणजीत चौटाला करेंगे शक्ति प्रदर्शन, जल्द ही हिसार में विशाल रैली कर दिखाएंगे ताकत”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
हरियाणा के चौटाला परिवार में अब इनेलो व जेजेपी के अलावा रणजीत चौटाला भी अपनी ताकत दिखाने के लिए शक्ति प्रदर्शन यानी बड़ी रैली करेंगे। पर नई पार्टी बनाने से उन्होंने तोबा कर ली है। साथ ही वोट चोरी को उन्होंने खामखां की बात बताया।
पूर्व उप प्रधानमंत्री स्वर्गीय देवीलाल का चौटाला परिवार हरियाणा की राजनीति में बड़ा स्थान रखता है। देवीलाल के समय उनकी इनेलो पार्टी थी। जिससे अलग होकर जेजेपी बनी। अब देवीलाल के बेटे एवं पूर्व मंत्री रणजीत चौटाला भी अपनी ताकत दिखाने के लिए दो तीन महीनों में हिसार में बड़ी रैली करने जा रहे हैं। जिसको लेकर वो हर जिला में अपने साथियों से बैठक कर रहे हैं। बैठक के बाद उन्होंने अपने समर्थक विजय गोठड़ा के सेक्टर-13 स्थित आवास पर प्रेस वार्ता की।
भिवानी पहुंचे पूर्व मंत्री रणजीत चौटाला ने कहा कि दो तीन महिनों बाद वो स्टेट लेवल की हिसार में बड़ी रैली करेंगे। पर नई पार्टी बनाने के सवाल पर विराम लगा दिया। उन्होंने कहा कि कोई साथी नई पार्टी बनाने की सलाह नहीं देता। हर कोई कहता है कि पहले ही कई पार्टी हैं और हमारा परिवार तीन अलग अलग जगह है। उन्होंने कहा कि ऐसे में दो दल हैं। उन्हीं के साथ गठबंधन में जाना होगा।
क्योंकि देश में सीएम से पीएम के दावेदार, चाहे वो सर्द पंवार हों, लालू, नीतीश, अखिलेश या ममता हो, सभी गठबंधन में हैं। वहीं इस दौरान चौटाला परिवार एक ना होने की टीस रणजीत चौटाला के चेहरे पर दिखी। उन्होंने कहा कि मैंने प्रयास काफी किये पर सभी मर्जी के मालिक हैं। उन्होंने कहा कि लोगों का दबाव सब ठीक कर देगा।
ये कहकर उन्होंने चौटाला परिवार एक होने के सब्जेक्ट को क्लोज करने की बात कह डाली। इसके साथ ही कांग्रेस के वोट चोरी के आरोपों को उन्होंने खामखां की बात कही और कहा कि जब तक इस पर सुप्रीम कोर्ट या चुनाव आयोग का कोई फैसला नहीं आता, तब तक वोट चोरी की बात करना गलत है। संवाद
[ad_2]
भिवानी में पूर्व मंत्री रणजीत चौटाला करेंगे शक्ति प्रदर्शन, जल्द ही हिसार में विशाल रैली कर दिखाएंगे ताकत