in

360 KG विस्फोटक मिलने के मामले में अब कश्मीरी महिला डॉक्टर से डिटेन, फरीदाबाद में आरोपी के साथ अक्सर आती थी नजर Haryana News & Updates

360 KG विस्फोटक मिलने के मामले में अब कश्मीरी महिला डॉक्टर से डिटेन, फरीदाबाद में आरोपी के साथ अक्सर आती थी नजर Haryana News & Updates

[ad_1]

Last Updated:

Faridabad News: फरीदाबाद में डॉक्टर मुजाहिल शकील के कमरे से 360 किलो विस्फोटक मिला, महिला डॉक्टर से पूछताछ जारी है. दिल्ली को टारगेट कर बड़ी साजिश की तैयारी थी, जांच एजेंसियां सतर्क हैं.

हरियाणा के फरीदाबाद में एक किराये के कमरे से कश्मीरी डॉक्टर के पास 360 किलो विस्फोटक बरामद किया गया है.

फरीदाबाद. हरियाणा के फरीदाबाद में एक किराये के कमरे से कश्मीरी डॉक्टर के पास 360 किलो विस्फोटक बरामद किया गया है. अब इस मामले में महिला डॉक्टर से भी जम्मू कश्मीर पुलिस पूछताछ कर रही है. घटनास्थल के पास ही आरोपी डॉक्टर मुजाहिल शकील को पुलिस ने गिरफ्तार किया था और वह पास ही में एक यूनिवर्सिटी अल्फ़्ला में नौकरी करता था. अब अहम जानकारी मिली है कि आरोपी की महिला दोस्त महिला डॉक्टर भी पुलिस के रडार पर है, क्योंकि वह उसके साथ अक्सर नजर आती थी.

जम्मू कश्मीर पुलिस महिला लेडी डॉक्टर से पूछताछ करके कई सवालों का जवाब चाहती है. सूत्रों के मुताबिक, 360 किलो से ज्यादा अमोनियम नाइट्रेट बरामद हुआ है उसके बाद एजेंसीज सतर्क हो गई है. सूटकेस के अंदर रखा गया विस्फोटक टाइमर्स वॉकी टॉकी का मतलब साफ है कि एक साथ सिलसिलेवार बम धमाके की प्लानिंग भी इसमें शामिल हो सकती है.

इस विस्फोटक को यहां पर अकेला मुजम्मिल नहीं रख सकता है इसलिए जांच एजेंसियां लगातार फरीदाबाद में कई अलग-अलग इलाकों में छापेमारी कर रही है इसमें कई लोगों की भूमिका है… कुछ ऐसे लॉजिस्टिक सपोर्टर का पता लगाया जा रहा है जिन लोगों ने मुजम्मिल की पूरी मदद की है

सूत्रों के मुताबिक मुजम्मिल काफी समय से इलाके में देखा भी गया था और पास की एक मस्जिद में नमाज भी पढ़ने जाता था. हालांकि, पुलिस इन सभी चीजों को वेरीफाई कर रही है. वहीं 20 टाइमर्स का मतलब है कि 20 ऐसे बड़े धमाके की साजिश का ताना-बाना बन जाना था जिसको एक साथ भी कई इलाकों में रखा जा सकता था. वॉकी टॉकी का इस्तेमाल भी किया जाना था और इसका मतलब है कि धमाके करने के लिए कोई टीम बनाई गई थी और जिनका इस्तेमाल धमाके के लिए किया जा रहा था.



[ad_2]

कैसे एक पोस्टर ने पुलिस को NCR पर हमले की योजना बनाते स्लीपर सेल तक पहुंचाया? Haryana News & Updates

कैसे एक पोस्टर ने पुलिस को NCR पर हमले की योजना बनाते स्लीपर सेल तक पहुंचाया? Haryana News & Updates

प्रेग्नेंसी के दौरान इस पॉपुलर एक्ट्रेस ने फिल्म में किया था डांस नंबर, बताया कैसे की शूटिंग Latest Entertainment News

प्रेग्नेंसी के दौरान इस पॉपुलर एक्ट्रेस ने फिल्म में किया था डांस नंबर, बताया कैसे की शूटिंग Latest Entertainment News