in

सेंसेक्स 400 अंक चढ़कर 83,650 के स्तर पर पहुंचा: निफ्टी भी 120 अंक चढ़ा, इंफोसिस के शेयर में सबसे ज्यादा 2.5% की तेजी Business News & Hub

सेंसेक्स 400 अंक चढ़कर 83,650 के स्तर पर पहुंचा:  निफ्टी भी 120 अंक चढ़ा, इंफोसिस के शेयर में सबसे ज्यादा 2.5% की तेजी Business News & Hub

मुंबई1 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

हफ्ते के पहले कारोबारी दिन सोमवार, 10 नवंबर को शेयर बाजार में तेजी देखने को मिल रही है। सेंसेक्स 400 अंक की तेजी के साथ 83,650 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं निफ्टी में भी 120 अंक की तेजी है, ये 25,600 के स्तर पर है।

सेंसेक्स के 30 में से 21 शेयर में तेजी और 9 में गिरावट देखने को मिल रही है। इंफोसिस के शेयर में सबसे ज्यादा 2.5% की तेजी है। वहीं HCL और TCS के शेयर में करीब 2% की तेजी है। इस वजह से NSE का IT सेक्टर करीब 2% चढ़ा है। मेटल और फार्मा सेक्टर में भी लगभग 1% की तेजी है।

ग्लोबल मार्केट में मिला-जुला कारोबार

  • एशियाई बाजारों में जापान का निक्केई इंडेक्स 0.98% चढ़कर 50,766.89 पर और कोरिया का कोस्पी 2.89% बढ़कर 4,067.88 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।
  • हॉन्गकॉन्ग का हैंगसेंग इंडेक्स 0.58% चढ़कर 26,394.29 पर और चीन का शंघाई कंपोजिट 0.037% गिरकर 3,996.07 पर कारोबार कर रहा है।
  • 7 नवंबर को अमेरिका का डाउ जोन्स 0.16% बढ़कर 46,987.10 पर बंद हुआ। वहीं, नैस्डेक कंपोजिट 0.21% बढ़कर और S&P 500 0.13% गिरकर बंद हुए थे।

7 नवंबर को FII ने ₹5,147.92 करोड़ के शेयर्स खरीदे

  • 7 नवंबर को FII ने 5,147.92 करोड़ रुपए और DII ने 6,135.12 करोड़ रुपए के शेयर्स खरीदे हैं।
  • अक्टूबर महीने में फॉरेन पोर्टफोलियो इन्वेस्टर्स यानी FPI ने 14,610 करोड़ रुपए का निवेश किया है।
  • सितंबर महीने में FII ने ₹35,301.36 करोड़ के शेयर्स बेचे, वहीं DII ने ₹65,343.59 करोड़ की खरीदारी की थी।

शुक्रवार को सेंसेक्स 95 गिरकर 83,216 पर बंद हुआ था

बीते हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार, 7 नवंबर को सेंसेक्स 95 गिरकर 83,216 पर बंद हुआ। निफ्टी में भी 17 अंक की गिरावट रही, ये 25,492 के स्तर पर बंद हुआ था।


Source: https://www.bhaskar.com/business/news/share-market-live-updates-stock-market-sensex-nifty-bse-nse-136381487.html

PU Protest Today: सीनेट चुनाव की तारीख घोषणा की मांग, पुलिस ने कैंपस को घेरा; देर रात तक हुआ हंगामा Chandigarh News Updates

PU Protest Today: सीनेट चुनाव की तारीख घोषणा की मांग, पुलिस ने कैंपस को घेरा; देर रात तक हुआ हंगामा Chandigarh News Updates

पंचकूला में मकान से कैश-जेवर चोरी, छत से घुसे चोर:  शादी में बाहर गया था परिवार, जाते समय अंदर से कुंडी लगा गए – Panchkula News Chandigarh News Updates

पंचकूला में मकान से कैश-जेवर चोरी, छत से घुसे चोर: शादी में बाहर गया था परिवार, जाते समय अंदर से कुंडी लगा गए – Panchkula News Chandigarh News Updates