[ad_1]
करनाल। जिले में दो दिन में डेंगू के पांच और मरीज मिले हैं। शनिवार को दो और रविवार को तीन डेंगू के मरीज सामने आए हैं। इसके बाद कुल मरीजों की संख्या बढ़कर 180 हो गई है। वहीं, दो दिन में स्वास्थ्य विभाग ने कुल 6,822 घरों में डेंगू लार्वा की जांच की, जिसमें से 25 घरों में लार्वा मिला। इनमें से 8 घरों के मालिकों को नोटिस थमाया गया। इसी के साथ स्वास्थ्य विभाग ने दो दिन में कुल 440 लोगों के डेंगू जांच के लिए सैंपल लिए। अब तक विभाग 13,938 लोगों के डेंगू जांच के लिए सैंपल ले चुका है। अब तक कुल 10,467 घरों में लार्वा मिलने पर 4,431 मकान मालिकों को नोटिस दिया गया है। स्वास्थ्य विभाग की शहरी 16 और ग्रामीण 150 टीमें लगातार घर घर जाकर लार्वा जांच कर रही है।
[ad_2]
Karnal News: दो दिन में डेंगू के पांच और मरीज मिले, 180 हुई संख्या


