in

Karnal News: दंपति के दो खातों से साइबर अपराधियों ने की सात लाख 47 हजार की ठगी Latest Haryana News

Karnal News: दंपति के दो खातों से साइबर अपराधियों ने की सात लाख 47 हजार की ठगी Latest Haryana News

[ad_1]

झंझाड़ी गांव के एक दंपती के दो खातों से साइबर अपराधियों ने सात लाख 47 हजार 305 रुपये की ठगी कर ली। जब उसने बैंक का बकाया चेक किया तो जानकारी मिली। इस दौरान उनके पास न तो कोई मैसेज आया और न ही कोई ओटीपी आया।

झंझाड़ी गांव निवासी संदीप ने बताया कि उनका और उनकी पत्नी के खाते में एक ही मोबाइल नंबर दर्ज है। वह दोनों खातों को अपने मोबाइल में ही चलाते हैं। उनके खाते से 2 लाख 44 हजार 805 रुपए और पत्नी के खाते से पांच लाख दो हजार 500 रुपये किसी अज्ञात व्यक्ति के खाते में ट्रांसफर हो गए। उनकी ओर से ये पैसे ट्रांसफर नहीं किए गए। न ही उनके पास किसी तरह का कोई मैसेज आया। जब उन्होंने बैंक से जानकारी ली तो पता लगा कि यह सारी रकम यस बैंक के खाते में गई है। उन्होंने इसकी शिकायत ऑनलाइन पोर्टल पर भी दर्ज करवाई है। साइबर थाना प्रभारी संजय कुमार ने बताया कि पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज कर लिया है। जिस खाते में यह रकम गई है, उसकी जानकारी ली जा रही है।

[ad_2]
Karnal News: दंपति के दो खातों से साइबर अपराधियों ने की सात लाख 47 हजार की ठगी

Karnal News: हिंद दी चादर मैराथन में शामिल हुए 61 हजार युवा Latest Haryana News

Karnal News: हिंद दी चादर मैराथन में शामिल हुए 61 हजार युवा Latest Haryana News

Karnal News: गुरु बन किया 30 हजार का फर्जी  मैसेज, ठग लिए 28 हजार रुपये Latest Haryana News

Karnal News: गुरु बन किया 30 हजार का फर्जी मैसेज, ठग लिए 28 हजार रुपये Latest Haryana News