[ad_1]
सीडीएलयू के कुलपति कार्यालय के बाहर विरोध प्रदर्शन करते हुए छात्र।
सिरसा। चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय में स्कॉर्पियो में गाने की आवाज कम करने को लेकर सुरक्षा प्रभारी और तीन युवकों के बीच विवाद हो गया। इनमें एक छात्र विश्वविद्यालय के चालक के पद पर कार्यरत कर्मचारी का बेटा है। सुरक्षा प्रभारी ने कर्मचारी के बेटे पर स्कॉर्पियो उनके ऊपर चढ़ाने का आरोप लगाया। वहीं, कर्मचारी के बेटे के पक्ष में छात्रों ने कुलपति कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया।
इस दौरान छात्रों की कुलसचिव से भी बहस हो गई। सुरक्षा प्रभारी हिम्मत सिंह ने भी लिखित में छात्र व उसके पिता पर कार्रवाई की मांग की है। उनका आरोप है कि उनके साथ बदतमीजी की और गाली-गलौज किया।
छात्रों ने ये लगाए आरोप
छात्र प्रदीप सहारण, रोहित ढाका, पवन कसवां, अभिषेक गोदारा, अभिमन्यू, विशाल न्योल, प्रमोद सिद्धू व सौरव सिहाग ने बताया कि शुक्रवार दोपहर दो बजे शॉपिंग कॉम्पलेक्स में काली स्कॉर्पियो में सवार छात्र एटीएम से रुपये निकलवाने के लिए गए थे। इस दौरान सुरक्षा प्रभारी हिम्मत सिंह ने स्कॉर्पियो के बोनट पर हाथ मारा और गाने की आवाज कम करने की बात कही। सुरक्षा प्रभारी हिम्मत सिंह ने उनकी कॉलर पकड़कर गलत भाषा का प्रयोग किया। जब छात्र वापस जाने लगे तो स्कॉर्पियो को रुकवाया और पुलिस के हवाले करने की धमकी दी।
कुलपति कार्यालय के सामने धरने पर बैठे छात्र
घटना के बाद गुस्साए छात्र कुलपति कार्यालय पहुंचे। उन्होंने कुलपति कार्यालय में कुलपति को ज्ञापन देना चाहा। वहां पर तैनात सुरक्षा गार्ड ने उन्हें कुलपति से मिलने नहीं दिया। इससे नाराज छात्रों ने कुलपति कार्यालय के बाहर नारेबाजी शुरू कर दी। इसकी जानकारी कुलसचिव आरके बंसल को मिली तो वे धरना स्थल पर पहुंचे और छात्रों से बात की। छात्रों ने कुलपति के नाम ज्ञापन सौंप निष्पक्ष जांच की मांग की। छात्रों ने आरोप लगाया कि धरना देने पर कुलसचिव ने उनके नाम काटने की धमकी दी।
सुरक्षा प्रभारी ने लगाए धमकी देने के आरोप
सुरक्षा प्रभारी हिम्मत सिंह ने बताया कि वह विश्वविद्यालय परिसर में गश्त कर रहे थे। इस दौरान शॉपिंग कॉम्पलेक्स में एक काली स्कॉर्पियो खड़ी थी। उसमें तीन युवक बैठे थे। गाड़ी में तेज आवाज में गाने बज रहे थे, इस कारण पार्क में बैठकर पढ़ रहे छात्र परेशान हो रहे थे। जब उन्होंने गाड़ी चालक को आवाज कम करने को कहा तो गाड़ी में बैठे दो युवकों ने बदतमीजी करनी शुरू कर दी। पूछताछ करने पर पता चला कि दोनों युवक विश्वविद्यालय के नहीं हैं। गाड़ी में बैठे तीसरे युवक ने बताया कि उसके पिता विश्वविद्यालय में चालक के पद पर कार्यरत हैं। इसके बाद चालक के बेटे ने दूसरे युवक से स्कॉर्पियो की चाबी छीन ली और स्टॉर्ट कर ली। सुरक्षा प्रभारी ने आरोप लगाया कि चालक के बेटे ने उन पर स्कॉर्पियो चढ़ाने का प्रयास किया। घटना के बाद वॉकी टॉकी से विश्वविद्यालय के दोनों मुख्य गेट पर तैनात सुरक्षाकर्मियों को सूचना दी। लघु सचिवालय की ओर बने मुख्य गेट पर सुरक्षाकर्मी ने गाड़ी को रोक लिया। सुरक्षा प्रभारी का आरोप है कि जब वे गेट पर पहुंचे तब तक चालक के पद पर कार्यरत कर्मचारी मौके पर आ गया। चालक ने उनके और सुरक्षाकर्मियों के साथ बदतमीजी की और गाली-गलौज किया। हिम्मत सिंह ने बताया कि चालक ने सुरक्षाकर्मियों को धमकी दी कि वह गाड़ी को विश्वविद्यालय से बाहर नहीं जाने देंगे तो वह उनके हाथ काट देगा।
सीसीटीवी में कैद हुई घटना
विश्वविद्यालय के अंदर दोनों गेट व अन्य जगहों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए हुए हैं। विश्वविद्यालय प्रशासन सीसीटीवी की जांच करने में जुट गया है। सीसीटीवी की फुटेज में ही सामने आएगा कि चालक, उसके बेटे या सुरक्षा प्रभारी में से किसकी गलती है।
दोनों पक्षों की शिकायत प्राप्त हुई है। शिकायत के आधार पर कमेटी गठित कर निष्पक्ष जांच करवाई जाएगी। जांच के बाद ही आगामी कार्रवाई की जाएगी। – प्रो. आरके बंसल, कुलसचिव, सीडीएलयू
[ad_2]
Sirsa News: स्कॉर्पियो में गाने की आवाज कम करने पर विवाद, सुरक्षा प्रभारी पर गाड़ी चढ़ाने का किया प्रयास