{“_id”:”6910e15c869ee073e1078f04″,”slug”:”800-doctors-attended-the-cme-rohtak-news-c-17-roh1020-759878-2025-11-10″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Rohtak News: सीएमई में 800 चिकित्सक पहुंचे”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
संवाद न्यूज एजेंसी, रोहतक
Updated Mon, 10 Nov 2025 12:15 AM IST
59…वैश्य संस्थान ऑडिटोरियम रोहतक में आयोजित क्रेडिट पॉइंट सीएमई में चिकित्सकों को संबोधित कर – फोटो : katra news
रोहतक। नीमा हरियाणा की तरफ से वैश्य संस्थान ऑडिटोरियम रोहतक में क्रेडिट पॉइंट सीएमई का आयोजन किया गया। केंद्रीय भारतीय चिकित्सा पद्धति राष्ट्रीय कमीशन के दिशा-निर्देशानुसार राज्य के सभी पंजीकृत बीएएमएस डॉक्टरों के क्रेडिट पॉइंट के लिए की गई। यह सुबह 8 बजे से शाम 6 बजे तक आयोजित की गई। इसमें प्रदेश से 800 चिकित्सकों ने भाग लिया। इस दौरान नीमा हरियाणा के प्रधान डॉ. विश्वजीत सिंह फोगाट ने बताया कि चिकित्सकों को उनकी चिकित्सा पद्धति में होने वाली नई खोज से अवगत कराया जाएगा ताकि मरीजों को सीधा लाभ मिल सके। इसमें कमिश्नर पुलिस झज्जर आईपीएस डॉ.राजश्री सिंह, श्रीकृष्ण आयुष कॉलेज कुरुक्षेत्र के प्रिसिंपल डॉ. आशीष मेहता मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित रहे। इसमें आयुष विभाग हरियां की उप निदेशक डॉ. सुषमा नैन, नीमा हरियाणा के संरक्षक डॉ. सुधेश मोहन कौशिक भी उपस्थित रहे।