“_id”:”66ee642c298f913ba00a381f”,”slug”:”special-staff-arrested-wanted-person-and-recovered-an-illegal-pistol-in-dadri-2024-09-21″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Haryana: दादरी में स्पेशल स्टाफ ने वांछित को काबू कर मामा के घर से अवैध पिस्टल, 5 कारतूस और दो मैगजीन बरामद”,”category”:”title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”
#
संवाद न्यूज एजेंसी, दादरी (हरियाणा)
Published by: नवीन दलाल
Updated Sat, 21 Sep 2024 11:44 AM IST
पुलिस ने जब उससे अवैध हथियार के संबंध में पूछताछ की तो उसने बताया कि हथियार उसने मामा के पुराने बंद मकान में रखे एक बैग के अंदर छुपाकर रखा हुआ है। इसके बाद पुलिस उसे लेकर उक्त मकान में पहुंची और वहां रखे बैग की जांच की तो एक पिस्टल बरामद हुई।
सांकेतिक फोटो – फोटो : अमर उजाला
Trending Videos
विस्तार
चरखी-दादरी के एक मामले के वांछित चिड़िया निवासी युवक को स्पेशल स्टाफ ने भागवी गांव के अड्डे से काबू कर लिया। इसके बाद उसकी निशानदेही पर भागवी निवासी उसके मामा के घर से अवैध पिस्टल, 5 कारतूस और दो मैगजीन बरामद कर लिए। चिड़िया निवासी धर्मेंद्र उर्फ धर्मा के खिलाफ सदर पुलिस थाने में सशस्त्र अधिनियम के तहत केस दर्ज किया गया।
Trending Videos
एएसआई नरेंद्र सिंह ने बताया कि शुक्रवार को उनकी टीम अपराध की रोकथाम के लिए गांव समसपुर में तैनात थी। उसी दौरान सूचना मिली कि चिड़िया निवासी धर्मेंद्र उर्फ धर्मा एक मामले में पुलिस का वांछित है और अवैध हथियार रखता है। वह फिलहाल भागवी अड्डे पर मौजूद है और कहीं जाने की फिराक में है। टीम ने सूचना के आधार पर भागवी अड्डे पर दबिश दी और संदेहजक अवस्था में खड़े युवक से पूछताछ की तो उसने अपनी पहचान चिड़िया निवासी धर्मेंद्र उर्फ धर्मा के रूप में बताई।
पुलिस ने जब उससे अवैध हथियार के संबंध में पूछताछ की तो उसने बताया कि हथियार उसने मामा के पुराने बंद मकान में रखे एक बैग के अंदर छुपाकर रखा हुआ है। इसके बाद पुलिस उसे लेकर उक्त मकान में पहुंची और वहां रखे बैग की जांच की तो एक पिस्टल बरामद हुई। खोलकर जांच करने पर इसमे पांच कारतूस लोड मिले। वहीं, बैग से एक खाली मैगजीन भी बरामद हुई। इसके बाद टीम ने अवैध असलहा को अपने कब्जे में लेकर आरोपी धर्मेंद्र उर्फ धर्मा को गिरफ्तार कर लिया।
#
[ad_2]
Haryana: दादरी में स्पेशल स्टाफ ने वांछित को काबू कर मामा के घर से अवैध पिस्टल, 5 कारतूस और दो मैगजीन बरामद