[ad_1]

इन तस्वीरों में रुबीना का ट्रेडिशनल लुक देखने को मिल रहा है. उन्होंने वेलवेट के ब्लाउज के साथ सलवार-सूट को साड़ी की तरह पेयर किया है.

रुबीना ने अपना ये लुक साड़ी पर बेल्ट, ग्लोसी मेकअप और बालों में पोनीटेल बनाकर पूरा किया है. जिसमें वो खूब जच रही हैं.

इन तस्वीरों को शेयर करते हुए रुबीना ने कैप्शन में खास बात लिखी. एक्ट्रेस ने बताया,’ एक ज़ारा ड्रेस, करवा चौथ पर मेरी सास की गिफ्ट की हुई दो पीस सलवार कमीज़, और तीन दुपट्टे जिन्हें “50% डिस्काउंट वाला ब्लिंक इट से गोल्डन बेल्ट” से बांधा गया है…’

रुबीना ने इन तस्वीरों को कुछ देर पहले ही शेयर किया है और इसपर अभी तक 30 हजार लाइक्स आ चुके हैं.

वर्कफ्रंट की बात करें तो रुबीना दिलैक इन दिनों अपने पति अभिनव शुक्ला के साथ टीवी रिएलिटी शो ‘पति पत्नी और पंगा’ में नजर आ रही हैं.
Published at : 09 Nov 2025 05:01 PM (IST)
टेलीविजन फोटो गैलरी
[ad_2]
एक्ट्रेस से डिजाइनर बनीं रुबीना दिलैक, सास के दिए सलवार-सूट से बनाई साड़ी, फिर दिए दिलकश पोज



