{“_id”:”6910b8e4cce5bd70870a4162″,”slug”:”video-gurugram-police-arrested-three-accused-in-fraud-case-2025-11-09″,”type”:”video”,”status”:”publish”,”title_hn”:”गुरुग्राम: भुगतान होने का झांसा देकर मोबाइल खरीदने वाले दंपति सहित तीन आरोपी गिरफ्तार”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
गुरुग्राम के बादशाहपुर थाने की पुलिस ने फर्जी यूपीआई एप के माध्यम से भुगतान होने का झांसा देकर मोबाइल खरीदने वाले दंपति सहित तीन आरोपी गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों से वारदात में प्रयोग किए एक मोबाइल और भुगतान होने का झांसा देकर खरीदे गए दो मोबाइल सहित कुल तीन मोबाइल बरामद किए हैं। आरोपियों की पहचान फरीदाबाद के सेक्टर-8 निवासी सोनू (29) व काजल और मालदा (पश्चिम बंगाल) के चंदीपुर गांव निवासी मोहम्मद सादेक (34) के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपी सोनू व उसकी पत्नी काजल को सात नवंबर को बादशाहपुर से गिरफ्तार करके अदालत में पेश करके एक दिन के रिमांड पर लेकर पूछताछ की। वहीं, आरोपी मोहम्मद सादेक को आठ नवंबर को बादशाहपुर से गिरफ्तार किया। आरोपियों ने पूछताछ में इस मामले सहित गुरुग्राम से फर्जी एप के माध्यम से ही एक और मोबाइल लेकर जाने वारदात को अंजाम देने का खुलासा किया।
[ad_2]
गुरुग्राम: भुगतान होने का झांसा देकर मोबाइल खरीदने वाले दंपति सहित तीन आरोपी गिरफ्तार