in

गोविंदा के ‘कैरेक्टर’ पर राखी सावंत का बेबाक बयान, सुनीता आहूजा के दावों पर कहा- ‘उनसे बहुत कुछ सहा है’ Latest Entertainment News

गोविंदा के ‘कैरेक्टर’ पर राखी सावंत का बेबाक बयान, सुनीता आहूजा के दावों पर कहा- ‘उनसे बहुत कुछ सहा है’ Latest Entertainment News

[ad_1]

Last Updated:

गोविंदा की पत्नी सुनीता आहूजा ने जिस तरह सुपरस्टार पति संग अपने रिश्ते पर बेबाक बयान दिया था, उससे उनके फैंस निराश हुए थे. दोनों के तलाक की अफवाहें भी छाई हुई थीं. अब गोविंदा-सुनीता आहूजा के बिगड़ते रिश्ते पर राखी सावंत ने बेबाक बयान देकर तमाम अटकलों को बढ़ावा दिया है. उन्होंने गोविंदा के साथ काम करने का अनुभव बयां करते हुए उनकी पत्नी सुनीता आहूजा का सपोर्ट किया है.

गोविंदा ने शुरुआत में सुनीता आहूजा संग अपनी शादी छुपा कर रखी थी.

नई दिल्ली: राखी सावंत अपने-आप में एक एंटरटेनमेंट हैं. वे हंसी-मजाक के बीच कुछ-न-कुछ ऐसा कह जाती हैं, जिससे सबकी नजरें उन पर टिक जाती हैं. एक्ट्रेस की शख्सियत की बेबाकी कई बार उन पर भारी पड़ जाती है, लेकिन गोविंदा-सुनीता के रिश्ते पर कमेंट करके उन्होंने नई बहस को जन्म दे दिया है. उन्होंने सुनीता आहूजा का सपोर्ट करते हुए गोविंदा के कैरेक्टर के बारे में बताया है.

राखी सावंत ने हमेशा की तरह अपनी बातचीत की शुरुआत अपनी तारीफ से की. उन्होंने कहा कि वे यूनिक हैं, उनके जैसा कोई नहीं है. उन्होंने फिर अपने बेबाक अंदाज की तुलना गोविंदा की पत्नी सुनीता आहूजा से की और उन्हें अपना पसंदीदा शख्स बताया. लाइवहिंदुस्तान की रिपोर्ट के अनुसार, राखी सावंत ने सुनीता आहूजा की तुलना 24 कैरेट गोल्ड से की. वे कहती हैं, ‘सुनीता जी बहुत मस्त हैं. वे मुझे बहुत अच्छी लगती हैं.’

गोविंदा संग मुलाकात को किया याद
राखी सावंत ने बताया कि वे सुनीता के व्लॉग देखती हैं और उनके बोलने के अंदाज पर फिदा हैं. वे आगे कहती हैं, ‘उन्हें जो सही लगता है, उसे कह देती हैं. मैं उन्हें सैल्यूट करती हूं. वे कहती हैं- वो सब सहने का वक्त चला गया. मेरा पति अब स्टार नहीं रहा. लगता है कि उन्होंने बहुत कुछ सहा है. वे मुझे साफ दिल लगती हैं.’ राखी सावंत ने फिर गोविंदा के अफेयर पर अपना बयान दिया, ‘मैं उनसे कई बार मिली हूं. स्ट्रगल के वक्त उनके साथ कई गाने किए थे. मैं उनसे कई बार शोज में मिली हूं, लेकिन उन्होंने मुझे कभी नजर उठाकर नहीं देखा.’

गोविंदा और सुनीता की निजी जिंदगी
गोविंदा और सुनीता की शादीशुदा जिंदगी में दिक्कतों की अफवाहें 2024 के आखिर में आनी शुरू हुई थीं. तब रिपोर्ट्स दावा कर रही थीं कि सुनीता ने धोखा-अत्याचार का हवाला देकर गोविंदा से तलाक के लिए अर्जी डाली थी. हालांकि, बाद में कपल ने साफ कहा कि वे अलग नहीं हो रहे हैं. वे तब से कई पब्लिक इवेंट में एक-साथ नजर आए हैं. सुनीता आहूजा ने पब्लिक के सामने कहा था, ‘कोई हमें अलग नहीं कर सकता.’ हालांकि, कपल ने माना कि वे कुछ समय के लिए अलग रह चुके हैं, उन्होंने यह भी कहा कि उनका रिश्ता मजबूत है और सभी गलतफहमियां सुलझा ली गई हैं.

authorimg

Abhishek Nagar

अभिषेक नागर News 18 Digital में Senior Sub Editor के पद पर काम कर रहे हैं. वे News 18 Digital की एंटरटेनमेंट टीम का हिस्सा हैं. वे बीते 6 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हैं. वे News 18 Digital से पहल…और पढ़ें

अभिषेक नागर News 18 Digital में Senior Sub Editor के पद पर काम कर रहे हैं. वे News 18 Digital की एंटरटेनमेंट टीम का हिस्सा हैं. वे बीते 6 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हैं. वे News 18 Digital से पहल… और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homeentertainment

गोविंदा के ‘कैरेक्टर’ पर राखी सावंत का बेबाक बयान, सुनीता आहूजा का किया सपोर्ट

[ad_2]
गोविंदा के ‘कैरेक्टर’ पर राखी सावंत का बेबाक बयान, सुनीता आहूजा के दावों पर कहा- ‘उनसे बहुत कुछ सहा है’

Henry Jackman interview: On ‘Battlefield 6’, memories of ‘X-Men: First Class’ and Hans Zimmer’s dojo of composers Latest Entertainment News

Henry Jackman interview: On ‘Battlefield 6’, memories of ‘X-Men: First Class’ and Hans Zimmer’s dojo of composers Latest Entertainment News

साउथ अफ्रीका-ए ने भारत-ए को 5 विकेट से हराया:  417 का टारगेट चेज; 5 बैटर्स की फिफ्टी, टेम्बा बावुमा ने 59 रन बनाए Today Sports News

साउथ अफ्रीका-ए ने भारत-ए को 5 विकेट से हराया: 417 का टारगेट चेज; 5 बैटर्स की फिफ्टी, टेम्बा बावुमा ने 59 रन बनाए Today Sports News