in

14 साल बाद पाकिस्तान बना चैंपियन, अफरीदी ने 11 गेंद में फिफ्टी ठोक मचाई तबाही Today Sports News

14 साल बाद पाकिस्तान बना चैंपियन, अफरीदी ने 11 गेंद में फिफ्टी ठोक मचाई तबाही Today Sports News

[ad_1]


पाकिस्तान ने फाइनल में कुवैत को 43 रनों से हराकर हॉन्ग कॉन्ग सिक्स 2025 का खिताब जीत लिया है. 9 नवंबर को खेले गए इस मैच में पाकिस्तान टीम ने पहले खेलते हुए 135 रन बनाए थे. पिछले मैच में एक ओवर में 6 छक्के लगाने वाले अब्बास अफरीदी ने 11 गेंद में 52 रन बनाए. जवाब में कुवैत की टीम 92 रनों के स्कोर पर ऑलआउट हो गई. अफरीदी के अलावा अब्दुल समद ने भी 13 गेंदों में 42 रनों का योगदान दिया. पाकिस्तान ने आखिरी बार 2011 में यह टूर्नामेंट जीता था.

पाकिस्तान बना चैंपियन

पाकिस्तान टीम ने 6 ओवरों में 135 रन बना डाले थे. पाक बल्लेबाजों ने इस पारी में कुल 15 छक्के और 8 चौके लगाए. पाकिस्तानी बल्लेबाजों ने 122 रन तो बाउंड्री से ही बना डाले. अब्दुल समद ने 13 गेंद में 42 रन और उनके सलामी जोड़ीदार ख्वाजा नफाय ने सिर्फ 6 गेंद खेलीं, लेकिन 22 रन ठोक दिए. अफरीदी ने तूफानी पारी खेलते हुए 11 गेंद में 52 रन बनाए, जिसके बाद वो रिटायर्ड हर्ट हो गए. उन्होंने अपनी पारी में 2 चौके और 7 छक्के लगाए. अंतिम ओवर में पाकिस्तान ने 28 रन बटोरे थे. अब्बास अफरीदी ने 11 गेंद में फिफ्टी लगाई. इंटरनेशनल टी20 क्रिकेट में भारत के युवराज सिंह ने 12 गेंदों में अर्धशतक पूरा किया था. 

136 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए कुवैत ने शुरुआत तो बढ़िया की क्योंकि 9 गेंद में ही टीम कास कोर 33 हो चुका था. मगर पहला विकेट गिरने के बाद कुवैत की रन गति धीमी पड़ गई और लगातार अंतराल पर विकेट गिरते रहे. अंततः टीम ने 92 के स्कोर पर अपने सभी 6 विकेट गंवा दिए.

भारतीय टीम की बात करें तो उसे पूरे टूर्नामेंट में सिर्फ एक जीत नसीब हुई. दिनेश कार्तिक की कप्तानी वाली टीम इंडिया ने पूल सी के मैच में पाकिस्तान को DLS पद्धति से 2 रनों से हराया था. इसके अलावा भारतीय टीम कुवैत, नेपाल और श्रीलंका से भी हार गई थी. ये कुल छठी बार है जब पाकिस्तान हॉन्ग कॉन्ग सिक्स टूर्नामेंट जीता है.

यह भी पढ़ें:

क्रिकेट के मैदान पर ही खत्म हो गई इन 7 खिलाड़ियों की जिंदगी, ये है सबसे दर्दनाक पल

[ad_2]
14 साल बाद पाकिस्तान बना चैंपियन, अफरीदी ने 11 गेंद में फिफ्टी ठोक मचाई तबाही

फरीदाबाद कमिश्नर को हरियाणा मानव अधिकार आयोग का नोटिस:  मृतक के परिजनों को देरी से मुआवजे पर कार्रवाई, कहा-मानव जीवन की कीमत समझें अधिकारी – Panchkula News Chandigarh News Updates

फरीदाबाद कमिश्नर को हरियाणा मानव अधिकार आयोग का नोटिस: मृतक के परिजनों को देरी से मुआवजे पर कार्रवाई, कहा-मानव जीवन की कीमत समझें अधिकारी – Panchkula News Chandigarh News Updates

Australian forward Ryan Williams joins Indian football team camp Today Sports News

Australian forward Ryan Williams joins Indian football team camp Today Sports News