in

आसिम मुनीर के लिए पाकिस्तान ने संविधान बदला: तीनों सेनाओं के प्रमुख बनेंगे, पहली बार ये पद बनाया गया; मई में फील्डमार्शल बने थे Today World News

आसिम मुनीर के लिए पाकिस्तान ने संविधान बदला:  तीनों सेनाओं के प्रमुख बनेंगे, पहली बार ये पद बनाया गया; मई में फील्डमार्शल बने थे Today World News

[ad_1]

इस्लामाबादकुछ ही क्षण पहले

  • कॉपी लिंक

पाकिस्तानी संसद ने आर्मी चीफ आसिम मुनीर को तीनों सेनाओं का प्रमुख बनाने के लिए संविधान में बदला किया है। अब उन्हें देश का पहला चीफ ऑफ डिफेंस स्टॉफ बनाया जाएगा।

यह नया पद इसलिए बनाया गया है ताकि सेना, नौसेना और वायुसेना आपस में मिलकर बेहतर तरीके से काम कर सकें और तीनों की कमान एक जगह से संभाली जा सके।

इससे पहले ऑपरेशन सिंदूर के बाद इस साल 20 मई को उन्हें आर्मी चीफ से प्रमोट करके फील्ड मार्शल बनाया गया था।

पाकिस्तान की संसद में शनिवार को 27वां संविधान संशोधन विधेयक पेश किया गया। यह संविधान के अनुच्छेद 243 में बदलाव से जुड़ा है। इसमें आर्म्ड फोर्स से जुड़े 5 बड़े बदलाव किए जा रहे हैं।

  1. राष्ट्रपति अब प्रधानमंत्री की सलाह पर आर्मी चीफ और चीफ ऑफ डिफेंस फोर्सेज, दोनों की नियुक्ति करेंगे।
  2. थलसेना प्रमुख को ही चीफ ऑफ डिफेंस फोर्सेज का पद भी दिया जाएगा।
  3. नेशनल स्ट्रैटेजिक कमांड बनाया जाएगा। प्रधानमंत्री की सलाह से चीफ ऑफ डिफेंस फोर्सेज इसके मुखिया की नियुक्ति करेंगे। इस कमांड का नेतृत्व पाकिस्तान आर्मी का अधिकारी करेगा।
  4. सरकार को अब अधिकारियों को फील्ड मार्शल, एयर फोर्स मार्शल और एडमिरल ऑफ द फ्लीट जैसे विशेष रैंक देने की मंजूरी होगी। इनमें से फील्ड मार्शल का पद आजीवन रहेगा।
  5. मौजूदा चेयरमैन, जॉइंट चीफ्स ऑफ स्टाफ कमेटी का पद 27 नवंबर 2025 के बाद खत्म हो जाएगा।

खबरें और भी हैं…

[ad_2]
आसिम मुनीर के लिए पाकिस्तान ने संविधान बदला: तीनों सेनाओं के प्रमुख बनेंगे, पहली बार ये पद बनाया गया; मई में फील्डमार्शल बने थे

घरेलू वेज थाली अक्टूबर में 17% सस्ती हुई:  आलू-प्याज और टमाटर के दाम घटने का असर, नॉन-वेज थाली की कीमत भी 12% घटी Business News & Hub

घरेलू वेज थाली अक्टूबर में 17% सस्ती हुई: आलू-प्याज और टमाटर के दाम घटने का असर, नॉन-वेज थाली की कीमत भी 12% घटी Business News & Hub

‘रात में आओ, अगली सुबह बन जाओगी हीरोइन’, काम के बहाने एक्ट्रेस से हुई गंदी डिमांड, बोलीं- ‘हड़का देती अगर…’ Latest Entertainment News

‘रात में आओ, अगली सुबह बन जाओगी हीरोइन’, काम के बहाने एक्ट्रेस से हुई गंदी डिमांड, बोलीं- ‘हड़का देती अगर…’ Latest Entertainment News