in

मोहाली में होटल के बाहर दिनदहाड़े 5 राउंड फायरिंग: इनामी गैंगस्टर ने की गोलीबारी, फिल्म प्रोड्यूसर पिंकी धालीवाल के घर हुए हमले में भी था शामिल – Zirakpur News Chandigarh News Updates

मोहाली में होटल के बाहर दिनदहाड़े 5 राउंड फायरिंग:  इनामी गैंगस्टर ने की गोलीबारी, फिल्म प्रोड्यूसर पिंकी धालीवाल के घर हुए हमले में भी था शामिल – Zirakpur News Chandigarh News Updates

[ad_1]

मोहाली में गोली चलने के बाद पुलिस और लोग हुए एकजुट।

मोहाली के जीरकपुर के पटियाला हाईवे पर दिनदहाड़े एक होटल के सामने गोलीबारी हुई है। बाइक सवार बदमाशों ने होटल मालिक के बेटे पर गोलियां चलाई है। युवक ने भागकर अपनी जान बचाई, जबकि फायरिंग में दो कारें क्षतिग्रस्त हो गईं।

.

गोलीबारी दोपहर सवा एक बजे के करीब हुई। जीरकपुर-पटियाला हाईवे पर स्थित होटल एमएम क्राउन के सामने हुई घटना से इलाके में अफरातफरी मच गई। सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंच गई है। पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालनी शुरू कर दिए।

पुलिस के अनुसार, हमले में हरियाणा का एक गैंगस्टर शामिल है और पीड़ित युवक भी उसे जानता है। उसी ने उसकी पहचान की है।

जीरकपुर में होटल मुलाजिम पर चली गोलियां।

सिलसिलेवार तरीके से जानें पूरा मामला…

  • आरोपी व फायरिंग करने वाले हरियाणा सेः जिस युवक पर गोली चलाई गई वो हरियाणा के यमुना नगर का रहने वाला एमएम क्राउन होटल के मालिक का बेटा है। उसका नाम गगन बताया गया है। गगन ने पुलिस को बताया कि जिसने गोली चलाई वो इनामी गैंगस्टर शुभम पंडित है। वह भी यमुना नगर का रहने वाला है।
  • पांच राउंड फायरिंग हुईः वहां पर मौजूद व्यक्ति ने बताया कि एमएम क्राउन होटल वाले मुलाजिम के साथ कोई रंजिश होगी। उसको गोली मारने के लिए वह यहां से भागा। एक कार मालिक ने बताया कि गोली उनकी कार में लगी है। चार से पांच फायर हुए और दो कारों को नुकसान हुआ।
  • बाइक पर नहीं थी नंबर प्लेटः कार मालिक ने बताया कि आरोपी मोटरसाइकिल पर आया था। जिस मोटरसाइकिल पर वह आया था, उस पर नंबर प्लेट नहीं लगी थी। चेहरे पर कपड़ा बांधा हुआ था। उन्होंने कहा कि मेरी गाड़ियों को नुकसान हुआ है।
  • पुलिस को कॉल कर बुलायाः चश्मदीद ने 112 नंबर पर कॉल की थी। मौके पर पुलिस पहुंची और चार गोलियों के खोल बरामद किए हैं।

[ad_2]
मोहाली में होटल के बाहर दिनदहाड़े 5 राउंड फायरिंग: इनामी गैंगस्टर ने की गोलीबारी, फिल्म प्रोड्यूसर पिंकी धालीवाल के घर हुए हमले में भी था शामिल – Zirakpur News

नाक के बजाय मुंह से सांस क्यों लेते हैं कुछ लोग, इसका सेहत पर क्या पड़ता है असर? Health Updates

नाक के बजाय मुंह से सांस क्यों लेते हैं कुछ लोग, इसका सेहत पर क्या पड़ता है असर? Health Updates

वर्ल्डकप जीतने के बाद जेमिमा की WBBL में खराब शुरुआत:  मेलबर्न रेनेगेड्स के खिलाफ 6 रन बनाकर आउट, ब्रिस्बेन हीट 7 विकेट से हारी Today Sports News

वर्ल्डकप जीतने के बाद जेमिमा की WBBL में खराब शुरुआत: मेलबर्न रेनेगेड्स के खिलाफ 6 रन बनाकर आउट, ब्रिस्बेन हीट 7 विकेट से हारी Today Sports News