in

बॉडी बिल्डर घुम्मन का आखिरी VIDEO सामने आया: अंतिम शब्द- मैं सुरक्षित हाथों में हूं, डॉक्टर साथ थे; इसी सर्जरी के दौरान मौत हुई – Jalandhar News Chandigarh News Updates

बॉडी बिल्डर घुम्मन का आखिरी VIDEO सामने आया:  अंतिम शब्द- मैं सुरक्षित हाथों में हूं, डॉक्टर साथ थे; इसी सर्जरी के दौरान मौत हुई – Jalandhar News Chandigarh News Updates

[ad_1]

अमृतसर में सर्जरी से पहले डॉक्टर से बातचीत का वरिंदर घुम्मन का अंतिम वीडियो।

पंजाब में जालंधर के रहने वाले और दुनिया के पहले वेजिटेरियन बॉडी बिल्डर वरिंदर घुम्मन की सर्जरी से पहले की एक वीडियो सामने आई है। इसमें वे सर्जरी से पहले डॉक्टर को कह रहे थे कि मुझे जल्दी ठीक कर दो। मेरी बॉडी आउट आफ शेप हो गई है। मैं सर्जरी के बाद जल्

.

इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर सोशल मीडिया कंटेंट क्रिएटर रब्बी बाजवा ने शेयर किया है। उसने लिखा कि वरिंदर घुम्मन को कोई बीमारी नहीं थी। उनकी मौत सर्जरी के बाद डॉक्टरों की लापरवाही का नतीजा है। वे साढ़े 6 फीट लंबे, 150 किलो वजन के शुद्ध शाकाहारी पहलवान थे। जिन्होंने देश के लिए मेडल जीते और हमेशा तिरंगे का मान रखा।

वरिंदर घुम्मन का 9 अक्टूबर को निधन हुआ था। अमृतसर के फोर्टिस अस्पताल में ऑपरेशन के दौरान उन्हें 2 हार्ट अटैक आए थे। इस दौरान दोस्तों की डॉक्टरों की दोस्तों के साथ बहस भी हुई थी। दोस्त अनिल गिल ने कहा था कि एक दम से घुम्मन की बॉडी नीली कैसे पड़ गई, इसकी जांच होनी चाहिए

वरिंदर घुम्मन जिनकी सर्ज के बाद डेथ हो गई थी।

जानें वरिंदर घुम्मन ने सर्जरी से पहले क्या कहा मैं जानता हूं कि ये सर्जरी बहुत आम है। आम लोगों के लिए ये आम चीज है लेकिन एक खिलाड़ी के तौर पर मेरे लिए ये आपरेशन बहुत जरूरी है। इसलिए कि मैं इस सर्जरी के होने के बाद जल्दी से अपने खेल में वापसी चाहता हूं। मैं अपने करियर में फिर से आगे बढ़ना चाहता हूं।

इसके बाद घुम्मन पूछते हैं तो डॉक्टर साहब हम क्या करने वाले हैं? इस पर डॉक्टर कहते हैं कि वरिंदर घुम्मन जी के जो मसल हैं, उनमें खिंचाव आया है। हम उनको रिपेयर करने वाले हैं। हम दूरबीन से अंदर जाएंगे और जितने भी मसल्स आपके खिंच गए हैं वो सर्जरी से ठीक कर देंगे।

आपके तीन मसल में खिंचाव और टूटापन नजर आया है। तीनों मसल एक-एक करके सूचर एंकर की मदद से रिपेयर करेंगे। इनको ठीक करने के लिए अभी तक की रिपोर्ट के अनुसार ओपन सर्जरी की उम्मीद बहुत कम है। अगर दूरबीन सर्जरी से ठीक नहीं हो पाते तो हमारे पास दूसरे आप्शन भी हैं।

घुम्मन के अंतिम शब्द- मैं सुरक्षित हाथों में हूं घुम्मन डॉक्टर के बारे में बताते हैं। कहते हैं कि डॉक्टर साहब मुंबई से आए हैं। इन दिनों ये अमृतसर के फोर्टिस अस्पताल में काम कर रहे हैं। इनका नाम डॉक्टर तपेश शुक्ला है। मैं अब सबसे सुरक्षित हाथों में हूं। बस डॉक्टर साहब रिकवरी करवा दो फटाफट। मैं चार पांच महीने से थोड़ा आउट ऑफ शेप हो गया हूं। मैं जल्दी से अपने शरीर को फिर से शेप में लाना चाहता हूं। उन्होंने कहा कि लोग मेरे लिए प्रार्थना करें कि सर्जरी ठीक-ठाक हो जाए।

रब्बी बोले-मैं घुम्मन भाई की फिल्म ही मैन रिलीज करुंगा वीडियो रिलीज करने वाले रब्बी बाजवा ने कहा कि दुख की बात है कि आज उनकी सच्ची शहादत को भी दबाया जा रहा है। उनका बुजुर्ग पिता आज टूट चुका है। इंसाफ की उम्मीद में हर रोज रो रहा है। मेहरबान, चीमा, सुखराज और अन्य सभी भाई मेरे साथ डटकर खड़े हैं। आपका साथ मेरी ताकत है। मैं जल्द ही वरिंदर पाजी की हिंदी फिल्म ही मैन रिलीज करूंगा ताकि दुनिया उनकी हिम्मत और जज्बा देख सके।

पीए मोदी से अपील- मेडिकल जांच करवा डॉक्टरों को सजा दो मैं वरिंदर घुम्मण फाउंडेशन स्थापित कर रहा हूं जो जरूरतमंद खिलाड़ियों की मदद करेगा। मुफ्त जिम खोलेगा और उनके नाम पर स्मारक बनाएगा। सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अपील है कि वरिंदर घुम्मन के केस की उच्च स्तरीय मेडिकल जांच करवाई जाए और दोषी डॉक्टरों के खिलाफ कार्रवाई हो।

उनके योगदान का सम्मान करते हुए उनके नाम पर राजमार्ग, स्मारक और प्रतिमा स्थापित की जाए। यह केवल एक व्यक्ति की नहीं, हजारों युवाओं की आवाज है। वरिंदर घुम्मण लीजेंड फॉरएवर। वे हमारे साथ नहीं, लेकिन उनका नाम और उनकी आत्मा सदैव जीवित रहेगी।

[ad_2]
बॉडी बिल्डर घुम्मन का आखिरी VIDEO सामने आया: अंतिम शब्द- मैं सुरक्षित हाथों में हूं, डॉक्टर साथ थे; इसी सर्जरी के दौरान मौत हुई – Jalandhar News

जल संरक्षण का संदेश दिया : राजेश  haryanacircle.com

जल संरक्षण का संदेश दिया : राजेश haryanacircle.com

Mahendragarh-Narnaul News: न तो कुत्तों को पकड़ने की व्यवस्था, न ही शेल्टर होम  haryanacircle.com

Mahendragarh-Narnaul News: न तो कुत्तों को पकड़ने की व्यवस्था, न ही शेल्टर होम haryanacircle.com