{“_id”:”69100ab8be62a596270c6c51″,”slug”:”pollution-is-causing-130-deaths-every-day-in-punjab-shocking-figures-revealed-in-study-2025-11-09″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Pollution: इस राज्य में प्रदूषण से रोज 130 मौत, साल 2023 में हुईं 48 हजार मौतें; स्टडी में चौंकाने वाला खुलासा”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
pollution in punjab – फोटो : अमर उजाला
विस्तार
पंजाब में वायु प्रदूषण अब सार्वजनिक स्वास्थ्य के लिए खतरनाक बनता जा रहा है। प्रदेश में हर रोज 130 लोगों की मौत प्रदूषण की वजह से हो रही है। ग्लोबल बर्डन ऑफ डिजीज (जीबीडी) 2023 के आंकडों के विश्लेषण के आधार पर तैयार रिपोर्ट में इसका खुलासा हुआ है।
Trending Videos
पंजाब के 9 शहर पहले ही प्रदूषण के हॉटस्पॉट शहरों की सूची में शामिल हैं। पंजाब विश्वविद्यालय के पर्यावरण अध्ययन विभाग की प्रोफेसर सुमन मोर व उनकी रिसर्च टीम ने रिपोर्ट के आधार पर बताया कि वायु प्रदूषण पंजाब के लोगों के लिए स्वास्थ्य संबंधी सबसे बड़ा जोखिम कारक बनता जा रहा है।
वर्ष 2023 में पंजाब में विभिन्न कारणों से लगभग 2,30,000 मौतें हुई हैं जिनमें से 48,000 मौतों में वायु प्रदूषण के जोखिम कारकों की भूमिका है जो प्रदेश में होने वाली कुल मौतों का 21 प्रतिशत है। डॉ. मोर ने बताया कि प्रदेश में प्रतिदिन लगभग 130 लोग केवल वायु प्रदूषण के जोखिम कारकों के कारण अपनी जान गंवा रहे हैं।
[ad_2]
Pollution: इस राज्य में प्रदूषण से रोज 130 मौत, साल 2023 में हुईं 48 हजार मौतें; स्टडी में चौंकाने वाला खुलासा