in

Hisar News: संजीवनी बूंटी लेने 25 फुट ऊंचा उड़ेंगे हनुमान, रावण दरबार में पूंछ से सिंहासन बनाएगा अंगद Latest Haryana News

Hisar News: संजीवनी बूंटी लेने 25 फुट ऊंचा उड़ेंगे हनुमान, रावण दरबार में पूंछ से सिंहासन बनाएगा अंगद  Latest Haryana News

[ad_1]


सिवानीमंडी में श्री राम नाटक क्लब की ओर से दिखाई गई रामलीला का दृश्य।

पवन प्रेम सास्वत

Trending Videos

सिवानी मंडी। वर्ष 1981 से चल रही सिवानी की रामलीला इस बार बेहद खास होनी वाली है। श्री राम नाटक क्लब की ओर से रामलीला मंचन में इस बार संजीवनी बूंटी लाते समय हनुमानजी 25 फुट ऊंचाई पर उड़ते नजर आएंगे। वहीं, राक्षसी ताड़वा के चार रूप दिखाए जाएंगे। ताड़का की ड्रेस दिल्ली में मंगवाई गई है। रावण के दरबार में अंगद पूंछ से सिंहासन बनाएगा। दशहरा पर्व पर 65 फुट ऊंचे रावण के पुतले का दहन किया जाएगा। पिछले साल पुतला 52 फुट ऊंचा था।

सिवानी के अशोक पार्क स्थित गणेश मार्केट में 2 अक्तूबर से रामलीला का मंचन शुरू होगा। स्थानीय कलाकारों ने तैयारी शुरू कर दी है। कलाकार रात को 8 बजे से 11 बजे तक रिहर्सल कर रहे हैं। 21 कलाकार रामलीला का मंचन दिखाएंगे। रामलीला में किरदार निभाने वाला काेई कलाकार टीचर, किसान तो कोई हार्डवेयर का काम करता है। दशहरा पर्व पर आतिशबाजी दर्शकों के लिए आकर्षण का केंद्र बनेगी। रामलीला मैदान में दर्शकों के बैठने के लिए 1000 कुर्सियों की व्यवस्था रहेगी। श्री राम नाटक क्लब की 11 सदस्यों की एक कमेटी बनी हुई है। क्लब से 102 सदस्य जुड़े हैं।

दर्शकों को ताड़का के आने का रहता है इंतजार

इस बार रामलीला में ताड़का चार रूप में सफेद, काली, नीली और लाल ड्रेस में नजर आएगी। ताड़का की ड्रेस दिल्ली से पहुंचेंगी। हर बार रामलीला में ताड़का का सीन देखने के लिए लोग इंतजार करते हैं। रामलीला को देखने के लिए आसपास के अलावा दूर-दराज से लोग पहुंचते हैं। दशहरा पर्व का खर्चा पिछले चार साल से श्री रामलीला नाटक क्लब के संरक्षक एवं समाजसेवी बाबूलाल जिंदल उठा रहे हैं।

मैं हिसार का रहने वाला हूं और हार्डवेयर का काम करता हूं। इस रामलीला से 15 साल से जुड़ा हूं। अब तक भरत, लक्ष्मण, मेघनाद का किरदार कर चुका हूं। इस बार मैं राम का किरदार निभाऊंगा। रामलीला मंचन के लिए रिहर्सल शुरू कर दी है। – कृष्ण गोयल, कलाकार

1997 में रामलीला में किरदार निभा रहा हूं। इस बार रामलीला में मेरा किरदार रावण, श्रवण की माता, सबरी, शूर्पणखा का रहेगा। रोजाना तीन घंटे रिहर्सल कर रहे हैं। मैं हार्डवेयर का काम करता हैं। इस रामलीला के लिए सालभर इंतजार रहता है। – पवन गट्टानी, कलाकार

मैं 11 साल से रामलीला में किरदार निभा रहा हूं। वैसे तो मैं परशुराम और बाली का रोल करता हूं। मगर मेरा मुख्य किरदार ताड़का और बाली का रहता है। इस बार ताड़का का किरदार अलग-अलग रूप में चार युवा करेंगे। मेरे अलावा बंसीलाल, रामानंद और बलवान भी ताड़का की भूमिका निभाएंगे। – मुकेश, कलाकार।

[ad_2]
Hisar News: संजीवनी बूंटी लेने 25 फुट ऊंचा उड़ेंगे हनुमान, रावण दरबार में पूंछ से सिंहासन बनाएगा अंगद

Charkhi Dadri News: 26 सितंबर और 2 अक्तूबर को चेक होंगे उम्मीदवारों के खर्चा रजिस्टर  Latest Haryana News

Charkhi Dadri News: 26 सितंबर और 2 अक्तूबर को चेक होंगे उम्मीदवारों के खर्चा रजिस्टर Latest Haryana News

Airtel यूजर्स की बल्ले-बल्ले, आ गया 28 दिन की वैलिडिटी वाला सस्ता प्लान – India TV Hindi Today Tech News

Airtel यूजर्स की बल्ले-बल्ले, आ गया 28 दिन की वैलिडिटी वाला सस्ता प्लान – India TV Hindi Today Tech News