{“_id”:”690f9149267a62c0410a958a”,”slug”:”ten-draws-will-be-held-to-provide-50-percent-subsidy-on-agricultural-equipment-karnal-news-c-18-knl1008-776363-2025-11-09″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Karnal News: कृषि यंत्रों पर 50 प्रतिशत अनुदान देने के लिए 10 निकाले जाएंगे ड्रॉ”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
संवाद न्यूज एजेंसी, करनाल
Updated Sun, 09 Nov 2025 12:21 AM IST
करनाल।
Trending Videos
किसानों को फसल अवशेष प्रबंधन (सीआरएम) योजना 2025-26 के तहत कृषि यंत्रों पर 50 प्रतिशत अनुदान देने के लिए लाभार्थियों का चयन ड्रा ऑफ लॉट्स से निकाला जाएगा। 10 नवंबर को सुबह 11 बजे लघु सचिवालय के सभागार में उपायुक्त उत्तम सिंह की अध्यक्षता में ड्रॉ होगा। उप कृषि निदेशक डॉ. वजीर सिंह ने बताया कि योजना का लाभ लेने के इच्छुक किसानों ने पोर्टल www.agriharyana.gov.in पर 20 अगस्त 2025 तक ऑनलाइन आवेदन किए थे। फसल अवशेष प्रबंधन योजना के तहत व्यक्तिगत श्रेणी में किसानों को 50 प्रतिशत या विभाग द्वारा अनुमोदित अनुदान राशि (दोनों में से जो भी कम हो) का लाभ प्रदान किया जाता है। डॉ. वजीर सिंह ने बताया कि योजना के तहत प्राप्त 3509 आवेदनों में से 1241 किसानों का चयन पहले ही ड्रा के माध्यम से किया जा चुका है। विभाग को 869 मशीनों का अतिरिक्त लक्ष्य प्राप्त हुआ है। लाभार्थियों का चयन 10 नवंबर को ऑनलाइन ड्राॅ से किया जाएगा। धान आपूर्ति शृंखला योजना के सात लाभार्थियों का चयन भी होगा। ब्यूरो
[ad_2]
Karnal News: कृषि यंत्रों पर 50 प्रतिशत अनुदान देने के लिए 10 निकाले जाएंगे ड्रॉ