in

राजवीर जवंदा की 28 नवंबर को आएगी नई फिल्म: आखिरी बार बड़े पर्दे पर देख सकेंगे फैंस, 9 साल पहले हुई शूटिंग; परिवार का इमोशनल पोस्ट – Chandigarh News Chandigarh News Updates

राजवीर जवंदा की 28 नवंबर को आएगी नई फिल्म:  आखिरी बार बड़े पर्दे पर देख सकेंगे फैंस, 9 साल पहले हुई शूटिंग; परिवार का इमोशनल पोस्ट – Chandigarh News Chandigarh News Updates

[ad_1]

यमला फिल्म की शूटिंग के दौरान गायक राजवीर जवंदा और उनकी सह कलाकार सानवी धीमान की फोटो।

पंजाबी गायक सुभदीप सिंह सिद्दू मूसेवाला की तरह अब राजवीर जवंदा भी मरने के बाद बड़े पर्दे पर दिखेंगे। 9 वर्ष पहले शूट की गई, उनकी फिल्म यमला की रिलीज डेट जारी कर दी गई है। फिल्म को 28 नवंबर को रिलीज किया जा रहा है। जिसका पोस्टर रिलीज किया गया है।

.

पोस्टर में फिल्म की रिलीज डेट जारी की गई है। परिवार को इस फिल्म से पैसे से ज्यादा बेटे को कलाकार के तौर पर जिंदा रखने की तमन्ना है।

सड़क हादसे में मारे गए राजवीर जवंदा की फिल्म का जारी किया गया पहला पोस्टर।

फिल्म यमला होगी रिलीज

पंजाबी सिंगर राजवीर जवंदा जल्द ही बड़े पर्दे पर फिर दिखेंगे। सिंगर सिद्धू मूसेवाला के परिवार की तरह, राजवीर जवंदा के परिजनों ने भी तय किया है कि उनकी फिल्म यमला रिलीज की जाएगी। इसकी तैयारी शुरू हो गई है। परिवार की ओर से सोशल मीडिया पर इस फिल्म से जुड़ा पोस्ट डालकर संकेत दिए गए थे। फिल्म की शूटिंग साल 2019 में हुई थी उन्होंने डायरेक्टर को मैसेज भी भेजा है।

परिवार ने लिखा इमोशनल पोस्ट

परिवार की ओर से इमोशनल मैसेज भी शेयर किया था। जिसमें लिखा- एक फनकार इस दुनिया को अलविदा कह जाता है, लेकिन उसकी कला हमेशा जीवित रहती है। सिद्दू मूसेवाला के परिवार की तरह जवंदा की फैमिली ने ये फैसला लिया है।

बता दें कि 27 सितंबर को राजवीर जवंदा बाइक पर बद्दी से शिमला जा रहे थे। रास्ते में पिंजौर के पास 2 सांडों की लड़ाई से बचने की कोशिश में उनकी बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी। वह 11 दिन मोहाली के फोर्टिस अस्पताल में भर्ती रहे। 12वें दिन उन्होंने 35 साल की उम्र में दम तोड़ दिया था।

यमला फिल्म की शूटिंग के दौरान राजवीर जवंदा गुरप्रीत घुग्गी व डायरेक्टर।

यमला फिल्म की शूटिंग के दौरान राजवीर जवंदा गुरप्रीत घुग्गी व डायरेक्टर।

पोस्ट में क्या लिखा…

  • कला हमेशा जीवित रहती हैः राजवीर जवंदा के परिवार की तरफ रविवार (2 नवंबर) को शाम 6 बजे उनके सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट में लिखा गया है कि एक फनकार इस दुनिया को अलविदा कह जाता है, लेकिन उसकी कला हमेशा जीवित रहती है। हम उस यमले को उसकी कला के माध्यम से हमेशा जीवित रखेंगे। जल्दी ही ये यमला आपके सिनेमा घरों में मिलेगा।
  • 2019 में शुरू हुई थी फिल्म की शूटिंगः जानकारी के अनुसार, यमला फिल्म की शूटिंग साल 2019 में शुरू हुई थी। इसके डायरेक्टर राकेश मेहता थे, जबकि फिल्म में राजवीर जवंदा, सानवी धीमान, गुरप्रीत घुग्गी, हरबी सांघा, रघवीर बोली और नवनीत कौर ढिल्लों ने एक्टिंग की है। वहीं, बैली सिंह काकर फिल्म के निर्माता थे। इसकी शूटिंग अमृतसर समेत कई जगहों पर हुई, लेकिन फिल्म की रिलीज तारीख घोषित नहीं की गई थी।

[ad_2]
राजवीर जवंदा की 28 नवंबर को आएगी नई फिल्म: आखिरी बार बड़े पर्दे पर देख सकेंगे फैंस, 9 साल पहले हुई शूटिंग; परिवार का इमोशनल पोस्ट – Chandigarh News

Karnal News: नमस्ते चौक पर वाहन की टक्कर से गई बाइक सवार की जान Latest Haryana News

Karnal News: नमस्ते चौक पर वाहन की टक्कर से गई बाइक सवार की जान Latest Haryana News

Karnal News: बीमारी से नहीं गला दबाने से हुई थी राइस मिल मुनीम की हत्या Latest Haryana News

Karnal News: बीमारी से नहीं गला दबाने से हुई थी राइस मिल मुनीम की हत्या Latest Haryana News