in

Haryana: अंबाला में चुनावी अखाड़े से महिला उम्मीदवारों की दूरी, आखिरी बार 2009 में चरणजीत कौर थीं मैदान में Latest Haryana News

Haryana: अंबाला में चुनावी अखाड़े से महिला उम्मीदवारों की दूरी, आखिरी बार 2009 में चरणजीत कौर थीं मैदान में Latest Haryana News

[ad_1]

अंबाला सिटी सीट पर आखिरी बार वर्ष 2009 में चरणजीत कौर चुनाव लड़ीं थी। इसके बाद कोई महिला चुनाव लड़ने को आगे नहीं आईं। जिले के दूसरे विधानसभा क्षेत्रों की बात करें तो नारायणगढ़ में कुल सात उम्मीदवारों में से तीन महिला उम्मीदवार हैं।




हरियाणा विधानसभा चुनाव
– फोटो : संवाद

Trending Videos



विस्तार


अंबाला जिले में अंबाला शहर सीट कभी महिला उम्मीदवारों के लिए चुनावी अखाड़ा हुआ करती थी मगर अब इस यहां से महिला उम्मीदवार गायब हैं। पिछले दो विधानसभा चुनावों से तो एक भी महिला उम्मीदवार चुनावी मैदान में नहीं उतरी थी मगर इस बार भी कोई महिला उम्मीदवार मैदान में नहीं है।

Trending Videos

ऐसा नहीं है कि महिलाओं ने इस सीट पर नामांकन नहीं किए बल्कि उन्होंने मुख्य प्रत्याशियों के कवरिंग उम्मीदवार के तौर पर नामांकन किया था। इससे छंटनी के समय सभी फार्म रद्द कर दिए है। ऐसी स्थिति तब है जब यहां से तीन बार महिलाएं ही विधायक चुनी गईं हैं। वर्ष 1967 से वर्तमान तक अंबाला सिटी में 13 बार विधानसभा चुनाव हो चुके हैं। इसमें वर्ष 1968 और 1972 में दो बार लेखवती जैन शहर से विधायक बनी थीं। इसके बाद वर्ष 2000 में भाजपा की टिकट पर वीना छिब्बर विधायक चुनी गईं।

शहर सीट पर आखिरी बार वर्ष 2009 में चरणजीत कौर चुनाव लड़ीं थी। इसके बाद कोई महिला चुनाव लड़ने को आगे नहीं आईं। जिले के दूसरे विधानसभा क्षेत्रों की बात करें तो नारायणगढ़ में कुल सात उम्मीदवारों में से तीन महिला उम्मीदवार हैं। यहां कांग्रेस ने महिला को उतारा है। इसी प्रकार मुलाना आरक्षित विधानसभा क्षेत्र में 10 उम्मीदवारों में से दो महिला उम्मीदवार हैं। यहां भाजपा और कांग्रेस दोनों ने महिलाओं को मैदान में उतारा है। इसी प्रकार अंबाला कैंट विधानसभा क्षेत्र में भी दो महिलाएं चुनाव लड़ रहीं हैं।

[ad_2]

Source link

10 years into Houthi rule, some Yemenis count the cost Today World News

10 years into Houthi rule, some Yemenis count the cost Today World News

Mahendragarh-Narnaul News: सड़क के बीचोबीच खाली स्थान को लोगों ने बना दिया पार्किंग  haryanacircle.com

Mahendragarh-Narnaul News: सड़क के बीचोबीच खाली स्थान को लोगों ने बना दिया पार्किंग haryanacircle.com