{“_id”:”690e469c7742b5d91b04a4f1″,”slug”:”accused-of-giving-bank-account-to-cyber-fraudsters-arrested-jind-news-c-198-1-rew1001-228593-2025-11-08″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Jind News: बैंक खाता साइबर ठगों को देने का आरोपी काबू”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
आरोपी, अनूप कुमार तिवारी
रेवाड़ी। साइबर थाना पुलिस ने शेयर मार्केट में निवेश के नाम पर लगभग 3.13 लाख रुपये की ठगी करने के मामले में एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान यूपी के जिला झांसी के सिदस्वर नगर निवासी अनूप कुमार तिवारी के रूप में हुई है। पुलिस इस मामले में एक आरोपी को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है। पुलिस ने आरोपी को अदालत में पेश करके न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। एसपी कार्यालय की तरफ से जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार पिछले वर्ष 31 दिसंबर को राधा स्वामी कॉलोनी सेक्टर-3 निवासी लालसिंह ने अपनी शिकायत में बताया था कि उससे 3 लाख 12 हजार 828 रुपये की साइबर ठगी की गई है। संवाद