in

जैसलमेर-काठगोदाम रेलसेवा का मार्ग परिवर्तन अवधि में अटेली स्टेशन पर अतिरिक्त ठहराव haryanacircle.com

जैसलमेर-काठगोदाम रेलसेवा का मार्ग परिवर्तन अवधि में अटेली स्टेशन पर अतिरिक्त ठहराव  haryanacircle.com

[ad_1]


जयपुर स्टेशन पर पुनर्विकास कार्य के अन्तर्गत जयपुर यार्ड में एयर कोनकोर्स फेज 1 व 2 का कार्य प्रगति पर है। फेज 2 के अन्तर्गत विभिन्न तकनीकी कार्यो के लिए 9 नवंबर से 12 दिसंबर तक ब्लॉक लिया जा रहा है। जिसकेे कारण रेल यातायात प्रभावित रहेगा। इसके साथ ही जैसलमेर-काठगोदाम-जैसलमेर रेल सेवा नारनौल अटेली स्टेशन पर ठहराव करेगी।

उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी शशि किरण के अनुसार उपरोक्त कार्य के लिए उत्तर पश्चिम रेलवे पर संचालित रेल सेवाओं का अटेली स्टेशन पर भी अस्थाई ठहराव दिया जा रहा है।

गाड़ी संख्या 15013 जैसलमेर-काठगोदाम रेलसेवा जो 9.11.25 से 12.11.25, 14.11.25, 22.11.25 से 24.11.25, 26.11.25 से 28.11.25, 30.11.25 से 2.12.25, 6.12.25 से 9.12.25 तक (18 ट्रिप) जैसलमेर से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा परिवर्तित मार्ग फुलेरा-रींगस-रेवाडी होकर संचालित होगी। मार्ग परिवर्तन के कारण रींगस, नीमकाथाना, नारनौल, अटेली स्टेशनों पर ठहराव करेगी।

गाड़ी संख्या 15014, काठगोदाम- जैसलमेर रेलसेवा जो 8.11.25 से 11.11.25, 13.11.25, 21.11.25 से 23.11.25, 25.11.25 से 27.11.25, 29.11.25 से 1.12.25, 05.12.25 से 8.12.25 तक (18 ट्रिप) काठगोदाम से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा परिवर्तित मार्ग रेवाडी-रींगस-फुलेरा होकर संचालित होगी। परिवर्तित मार्ग में यह रेलसेवा अटेली, नारनौल, नीमकाथाना, रींगस स्टेशनों पर ठहराव करेगी।

[ad_2]
जैसलमेर-काठगोदाम रेलसेवा का मार्ग परिवर्तन अवधि में अटेली स्टेशन पर अतिरिक्त ठहराव

सिर्फ 3 ओवर में भारत ने पाकिस्तान को हराया, 255 के स्ट्राइक रेट से रॉबिन उथप्पा ने की बल्लेबाजी Today Sports News

सिर्फ 3 ओवर में भारत ने पाकिस्तान को हराया, 255 के स्ट्राइक रेट से रॉबिन उथप्पा ने की बल्लेबाजी Today Sports News

हरियाणा से फरार पंजाब AAP विधायक ऑस्ट्रेलिया भागे:  पठानमाजरा बोले- CM भगवंत मान अनुभवहीन, मंत्री डमी-MLA की पांच पैसे की औकात नहीं – Ludhiana News Today World News

हरियाणा से फरार पंजाब AAP विधायक ऑस्ट्रेलिया भागे: पठानमाजरा बोले- CM भगवंत मान अनुभवहीन, मंत्री डमी-MLA की पांच पैसे की औकात नहीं – Ludhiana News Today World News