[ad_1]
हिसार। मिलगेट एरिया स्थित ढाणी श्याम लाल में वीरवार रात साढ़े 11 बजे हुड़दंगबाजी का विरोध करने पर करीब 15 लोगों ने हरियाणा पुलिस के सब इंस्पेक्टर रमेश कुमार की ईंटों से हमला कर हत्या कर दी। पुलिस ने इस मामले में शुक्रवार को पिता-पुत्र सहित 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है जिसमें पुलिस की गिरफ्त से बचने के लिए भाग रहे 3 युवकों के हाथ और पैर में फ्रैक्चर भी आए हैं। पुलिस ने मौके से हमलावरों की एक कार और दो स्कूटी भी बरामद की हैं। प्राथमिक जांच के अनुसार आरोपी हमलावर भी एसआई रमेश के ही दूर के रिश्तेदार है।
कार और दो स्कूटी मौके पर ही छोड़ भागे आरोपी
भतीजे अमित कुमार ने बताया कि वीरवार रात करीब 10:30 बजे कुछ युवक गली में हुड़दंग, गाली-गलौज कर रहे थे। घर में मौजूद एसआई रमेश कुमार शोर-शराबा होने पर युवकों को डांट लगाते हुए हुड़दंग करने से रोका। इसके बाद वे लोग मौके से चले गए। करीब एक घंटे बाद युवक कार और दोपहिया वाहनों में वापस आए और रमेश के घर के सामने गाली-गलौज करने लगे। इस पर एसआई रमेश कुमार बाहर निकले तो युवकों को उन पर डंडों-ईंटों से हमला कर दिया। चीख पुकार सुनकर परिवार व आसपास के लोग मौके पर पहुंचे तो हमलावर वहां से भाग गए। भागते समय हमलावर अपनी कार और दो स्कूटी मौके पर ही छोड़ गए। पड़ोस के लोगों ने रमेश कुमार को अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। अमित ने बताया कि उसे भी चोेटें आई हैं।
वारदात की सूचना मिलते ही पुलिस एडीजीपी केके राव व एसपी शशांक कुमार सावन सहित अन्य पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे। मौके से आरोपियों के वाहनों को कब्जे में ले लिया। पुलिस ने मामले में 5 आरोपियों काे गिरफ्तार कर लिया है। इनमें महेंद्र उर्फ गब्बर, सुभाष उर्फ साहिल, प्रवीन उर्फ लाला, जतिन और नरेंद्र शामिल हैं।
बेटा मेडिकल की कर रहा पढ़ाई, बेटी गुरुग्राम में कर रही जॉब
सिरसा में तैनात हरियाणा पुलिस के एसआई रमेश कुमार फिलहाल डेपुटेशन पर एडीजीपी ऑफिस हिसार में शिकायत शाखा में कार्यरत थे। 57 वर्षीय सब इंस्पेक्टर रमेश कुमार मिलगेट एरिया की ढाणी श्यामलाल की गली नंबर-3 में परिवार के साथ रहते थे। एसआई रमेश के परिवार में दो बेटियां और एक बेटा है। बेटा हिमाचल में मेडिकल की पढ़ाई कर रहा है, एक बेटी गुरुग्राम में जॉब करती है। सबसे बड़ी बेटी शादीशुदा है।
वर्जन
एसआई रमेश कुमार डेपुटेशन पर हिसार एडीजीपी ऑफिस में शिकायत शाखा में कार्यरत थे। उनके सिर पर ईंट से वार कर हत्या की गई है। करीब 15 युवकों ने एक साथ हमला किया। हमला करने वाले भी उनके ही दूर के रिश्तेदार थे। एसआई रमेश ड्यूटी पर नहीं थे। पुलिस ने मृतक के भतीजे अमित कुमार के बयान पर एचटीएम थाने में 10 नामजद सहित 15 खिलाफ केस दर्ज किया गया है। पिता पुत्र सहित 5 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। जनवरी 2026 में ही उनकी रिटायरमेंट होनी थी। – शशांक कुमार सावन, एसपी, हिसार
[ad_2]
Hisar News: हुड़दंग करने से रोकने पर एसआई की सिर में ईंटों से हमलाकर हत्या, 5 गिरफ्तार


