{“_id”:”690f2e0e7f6c51b8d00ca862″,”slug”:”video-police-in-charkhi-dadri-woke-up-after-amar-ujala-published-a-story-improving-traffic-on-the-bus-stand-road-2025-11-08″,”type”:”video”,”status”:”publish”,”title_hn”:”चरखी-दादरी में अमर उजाला में खबर प्रकाशित होने के बाद जागे पुलिसकर्मी, बस स्टैंड रोड पर सुधारी यातायात व्यवस्था”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
अमर उजाला में खबर प्रकाशित होने के बाद जागे पुलिस कर्मचारियों ने दादरी शहर के बस स्टैंड रोड पर पीली पट्टी के बाहर खड़े वाहनों और रेहड़ियों को हटवाने का अभियान चलाया गया। दर्जन भर पुलिसकर्मियों ने दो घंटे तक चलाए अभियान में 6 वाहनों के चालान किए।
वहीं, सड़क के बीच खड़ी रेहड़ियों को हटवा यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाया गया। जिला यातायात पुलिस थाना प्रभारी दिलबाग सिंह ने बताया कि हमारी टीम लगातार गश्त कर अभियान चला रही है। नियमों की अवहेलना करने वाले चालकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।
[ad_2]
चरखी-दादरी में अमर उजाला में खबर प्रकाशित होने के बाद जागे पुलिसकर्मी, बस स्टैंड रोड पर सुधारी यातायात व्यवस्था