{“_id”:”690f2a9e99ecdea7b5029652″,”slug”:”video-software-engineer-breaks-atm-machine-in-rewari-caught-before-stealing-rs-24-lakh-2025-11-08″,”type”:”video”,”status”:”publish”,”title_hn”:”रेवाड़ी में सॉफ्टवेयर इंजीनियर ने तोड़ी एटीएम मशीन, 24 लाख चुराने से पहले पकड़ा”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
रेवाड़ी। सॉफ्टवेयर इंजीनियर को एटीएम मशीन तोड़कर पैसे चोरी करने की कोशिश करने के आरोप में पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी इंजीनियर की पत्नी चंडीगढ़ में सरकारी टीचर है। उसने पास की एक वेल्डिंग की दुकान से शटर तोड़ने के लिए छीनी और हथौड़ी खरीदी थी। नशे की लत को पूरा करने के लिए वारदात को अंजाम देने के लिए गया था।
गढ़ी गांव में शुक्रवार-शनिवार रात करीब 1 बजे गांव पिथनवास निवासी इंजीनियर हेमंत कुमार (35) ने एटीएम में चोरी करने के लिए एटीएम मशीन तोड़ दी। चंडीगढ़ से करीब 3-4 दिन पहले ही गांव आया था। पीएनबी की एटीएम मशीन गढ़ी गांव में मेन रोड पर लगी हुई है। इंजीनियर एटीएम का शटर नीचे गिराकर ही मशीन से रुपये चोरी करने की कोशिश कर रहा था। मौके पर बैंक मैनेजर और पुलिस भी पहुंच गई। चौकी गढ़ी बोलनी पुलिस ने बताया कि आरोपी को अदालत में पेश करके न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
सीसीटीवी कैमरों को किया क्षतिग्रस्त:
शुक्रवार की रात को पुलिस को सूचना मिली थी कि गढ़ी बोलनी में पीएनबी के एटीएम में कोई व्यक्ति घुसा हुआ है। सूचना मिलने के बाद पुलिस तुरंत मौके पर पहुची। पुलिस ने मौके पर हेमंत कुमार को पकड़ा। बैंक मैनेजर प्रीतम ने पुलिस को बताया कि आरोपी ने एटीएम बूथ में घुसने के बाद सीसीटीवी कैमरों को क्षतिग्रस्त कर दिया है। इसके बाद वह छीनी और हथौड़ी से एटीएम मशीन तोड़कर चोरी का प्रयास कर रहा था। वह एटीएम से कैश चोरी नहीं कर सका, आरोपी ने उनकी एटीएम मशीन को क्षतिग्रस्त कर दिया है। पुलिस ने बैंक मैनेजर की शिकायत पर थाना कसौला में मामला दर्ज कर लिया है।
अवकाश के कारण डाला गया था कैश:
बैंक मैनेजर के अनुसार शनिवार और रविवार दो दिन का अवकाश होने के कारण एटीएम मशीन में शुक्रवार को ही 24 लाख रुपये कैश डाला गया था। ऐसे ग्राहकों की सुविधा के लिए किया गया था, ताकि अवकाश के दिन उन्हें परेशानी का सामना नहीं करना पड़े। अगर आरोपी मशीन तोड़कर कैश चोरी करने में कामयाब हो जाता, तो इससे बैंक को भारी नुकसान हो सकता था।
[ad_2]
रेवाड़ी में सॉफ्टवेयर इंजीनियर ने तोड़ी एटीएम मशीन, 24 लाख चुराने से पहले पकड़ा