{“_id”:”690f27a073c7997451023276″,”slug”:”video-inld-leader-sehgal-lashed-out-at-the-mla-in-rohtak-asking-why-he-was-silent-2025-11-08″,”type”:”video”,”status”:”publish”,”title_hn”:”रोहतक में विधायक पर बरसे इनेलो नेता सहगल, बोले- चुप क्यों हैं”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
इंडियन नेशनल लोकदल पार्टी के जिला शहरी प्रधान राकेश सहगल शनिवार को रोहतक के कांग्रेसी विधायक पर जमकर बरसे। मैना टूरिस्ट कांप्लेक्स में मीडिया कर्मियाें से बातचीत के दौरान राकेश ने कहा कि शहर में पानी, सीवर सफाई के मुद्दों को लेकर जनता परेशान है।
लेकिन विधायक चुप हैं। इस दौरान उन्होंने विधायक भारत भूषण बतरा के मुंह पर टेप लगा एक पोस्टर भी दिखाया। साथ ही यह भी कहा कि अगर एक महीने में जनता की समस्याओं का समाधान नहीं हुआ तो इनेलाे कार्यकर्ता सड़कों पर उतरेंगे और प्रशासन का घेराव भी करेंगे। उन्होंने नगर निगम के भू-अधिकारी पर भी सवाल उठाए और कहा कि उनके पास इसकी डिग्री नहीं है।
[ad_2]
रोहतक में विधायक पर बरसे इनेलो नेता सहगल, बोले- चुप क्यों हैं