[ad_1]
Last Updated:
कौन बनेगा करोड़पति 17 में कंटेस्टेंट सिद्धार्थ शर्मा ने 12.50 लाख रुपये जीते. अमिताभ बच्चन ने उनसे कई कठिन सवाल पूछे, जिसका उन्होंने बड़ी सूझ-बूझ के साथ जवाब दिया. लेकिन वह 25 लाख रुपये के सवाल पर फंस गए. क्या आप दे पाएंगे इसका जवाब?
नई दिल्ली: कौन बनेगा करोड़पति 17 के 7 नवंबर के एपिसोड की शुरुआत रोलओवर कंटेस्टेंट सिद्धार्थ शर्मा के साथ हुई, जिन्होंने एक लाइफ लाइन का इस्तेमाल करके शुरुआती 10 सवालों का बड़ी आसानी से जवाब दिया. कंटेस्टेंट सिद्धार्थ शर्मा ने 7.50 लाख रुपये के 11वें सवाल पर संकेत सूचक का इस्तेमाल किया. सवाल है- ‘किस भारतीय क्रिकेटर का कैच लेकर जो रूट ने राहुल द्रविड़ का किसी आउटफील्डर द्वारा सर्वाधिक टेस्ट कैच लेने का रिकॉर्ड तोड़ा?’ विकल्प हैं-
A. यशस्वी जयसवाल
B. करुण नायर
C. बी साई सुदर्शन
D. के एल राहुल
कंटेस्टेंट अभी भी जवाव को लेकर पक्का नहीं थे, तो उन्होंने ऑडियंस पोल का इस्तेमाल किया और विकल्प बी. करुण नायर को चुना, जो सही है. अमिताभ बच्चन ने फिर कंटेस्टेंट से 12.50 लाख रुपये का 12वां सवाल पूछा. सवाल है- ‘1938 में कांग्रेस के हरिपुरा अधिवेशन के पोस्टर बनाने के लिए किस चित्रकार को आमंत्रित किया गया था?’ विकल्प हैं-
A. जामिनी रॉय
B. अमृता शेरगिल
C. अबनींद्रनाथ ठाकुर
D. नंदलाल बोस
कंटेस्टेंट ने लाइफ लाइन 50-50 का इस्तेमाल किया और विकल्प डी. नंदलाल बोस को चुना, जो सही साबित हुआ. वे 25 लाख रुपये के सवाल पर फंस गए. उनके पास कोई लाइफ लाइन भी नहीं बची. सवाल है- ‘वॉलेस रेखा’ एक काल्पनिक सीमा है, जो इनमें से किस देश को अलग-अलग जैव-विविधता वाले क्षेत्रों में विभाजित करती है? विकल्प हैं-
A. न्यूजीलैंड
B. हैती
C. इंडोनेशिया
D. मेडागास्कर
25 लाख रुपये के 13वें सवाल पर कंटेस्टेंट सिद्धार्थ ने गेम क्विट कर दिया. वे 12.50 लाख रुपये जीतकर घर लौटे. इस सवाल का सही जवाब विकल्प सी. इंडोनेशिया है. शो पर आई दूसरी कंटेस्टेंट पेशे से एक टीचर हैं. उन्होंने बताया कि वे किरोड़ीमल कॉलेज से पढ़ी हैं, जहां से कभी अमिताभ बच्चन ने पढ़ाई की थी. उन्होंने अच्छा खेल दिखाया, लेकिन वह शो से 5 लाख रुपये जीतने में सफल हो पाईं. वे अपने पति के साथ केबीसी 17 में पहुंची थीं.

अभिषेक नागर News 18 Digital में Senior Sub Editor के पद पर काम कर रहे हैं. वे News 18 Digital की एंटरटेनमेंट टीम का हिस्सा हैं. वे बीते 6 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हैं. वे News 18 Digital से पहल…और पढ़ें
अभिषेक नागर News 18 Digital में Senior Sub Editor के पद पर काम कर रहे हैं. वे News 18 Digital की एंटरटेनमेंट टीम का हिस्सा हैं. वे बीते 6 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हैं. वे News 18 Digital से पहल… और पढ़ें
[ad_2]
KBC 17: 25 लाख के सवाल पर पस्त हुए कंटेस्टेंट सिद्धार्थ, क्या आप दे पाएंगे इसका जवाब?

