नई दिल्ली2 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
आज के दौर में आधार कार्ड एक यूनिक ID बन गया है। सरकारी, गैर-सरकारी कामों से लेकर बच्चे के एडमिशन तक में इसका इस्तेमाल होता है। आधार कार्ड में 12 अंकों का एक यूनिक नंबर होता है, जो सिर्फ एक बार ही जारी होता है।
कई बार ऐसा होता है कि आधार कार्ड कहीं खो जाता है या उसे रखकर भूल जाते हैं। ऐसे में लोग बेवजह घबराने लगते हैं। जबकि आप बिना आधार नंबर के भी अपना ई-आधार डाउनलोड कर सकते हैं। आप ऑनलाइन घर बैठे ही ये कर पाएंगे।
जिन लोगों का मोबाइल नंबर या मेल ID आधार से लिंक है, वे UIDAI की वेबसाइट पर उपलब्ध ‘Retrieve Lost or Forgotten UID/EID’ सुविधा के जरिए आसानी से अपनी आधार की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
आधार नंबर भूल गए हैं तो ऐसे करें चेक
- UIDAI की वेबसाइट पर जाएं।
- यहां My Aadhaar सेक्शन में ‘Retrieve Lost or Forgotten UID/EID’ पर क्लिक करें।
- यहां कैप्चा कोड के साथ अपना पूरा नाम, मोबाइल नंबर या ईमेल और डेट ऑफ बर्थ भरें।
- इसके बाद Send OTP पर क्लिक करें। इसके बाद OTP भरकर सबमिट कर दें।
- इसके बाद आपकी आधार की डिटेल आपके सामने आ जाएगी।
- इसके अलावा आपके मोबाइल नंबर पर भी आपका आधार नंबर भेज दिया जाएगा।
आधार से मोबाइल नंबर लिंक नहीं तो आधार केंद्र जाकर पता करें ऐसी स्थिति में आपको आधार नामांकन केंद्र जाना होगा। इसके बाद अपना 28 डिजिट वाला EID (एनरोलमेंट आईडी) नंबर देना होगा। यह नंबर आपको आधार कार्ड बनवाते समय दिया जाता है। इसके बाद बायोमेट्रिक ऑथेंटिकेशन के लिए फिंगरप्रिंट या आइरिश कराना होगा। इस प्रक्रिया के पूरा होने के बाद आपको ई-आधार का मिल जाएगा। हालांकि इस सर्विस के लिए आपसे 30 रुपए का शुल्क लिया जा सकता है।
50 रुपए में बनकर घर आ जाएगा PVC आधार आधार जारी करने वाली संस्था UIDAI लोगों को PVC आधार ऑनलाइन ऑर्डर करने की सुविधा देता है। UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट के जरिए केवल 50 रुपए का शुल्क देकर PVC आधार कार्ड ऑर्डर किया जा सकता है। पॉलिविनाइल क्लोराइड कार्ड्स को PVC कार्ड के नाम से जाना जाता है। यह एक तरह का प्लास्टिक कार्ड होता है, जिस पर आधार कार्ड की जानकारियों को प्रिंट किया जाता है।
ये है PVC आधार कार्ड बनवाने की प्रोसेस?
- इसके लिए आपको UIDAI की वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन करना होगा।
- वेबसाइट पर जाकर आधार नंबर और कैप्चा कोड भरकर Send OTP पर क्लिक करें।
- इसके बाद रजिस्टर्ड मोबाइल पर प्राप्त OTP को दी गई खाली जगह में भरें और सबमिट करें।
- इसके बाद यहां आपको ‘Order Aadhaar PVC Card’ पर क्लिक करना होगा।
- इसके बाद यहां आपको आपकी जानकारी दिखाई देगी। यहां नेक्स्ट के ऑप्शन पर क्लिक करें।
- इसके बाद आपको नीचे दिए गए पेमेंट ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
- जहां आपको क्रेडिट/डेबिट कार्ड, नेट बैंकिंग और UPI के विकल्प मिलेंगे।
- इसके बाद आपको पेमेंट पेज पर भेजा जाएगा। आपको यहां 50 रुपए की फीस जमा करनी होगी।
- पेमेंट पूरा करने के बाद आपके आधार PVC कार्ड का ऑर्डर प्रोसेस पूरा हो जाएगा।
- पूरी प्रोसेस पूरी हो जाने के बाद UIDAI 5 दिन के अंदर आधार प्रिंट करके भारतीय डाक को सुपुर्द कर देगा।
- इसके बाद डाक विभाग स्पीड पोस्ट के जरिए उसे आपके घर तक पहुंचा देगा।
3 फॉर्मेट में आता है आधार आधार कार्ड इस वक्त 3 फॉर्मेट – आधार लेटर, ई-आधार और PVC कार्ड में उपलब्ध है। UIDAI के अनुसार बाजार से जो PVC कार्ड बन रहे हैं, वे मान्य नहीं हैं। UIDAI ने हाल ही में अक्टूबर महीने में आधार कार्ड को पॉलिविनाइल क्लोराइड कार्ड (PVC) पर रीप्रिंट कराने की सुविधा दी है। यह कार्ड आपके एटीएम या डेबिट कार्ड की तरह आसानी से वॉलेट में आ जाएगा। इसके जल्दी खराब होने की भी चिंता नहीं होगी।
Source: https://www.bhaskar.com/business/news/aadhaar-card-number-retrieve-lost-or-forgotten-eiduid-136365558.html
