{“_id”:”690eb64f040be1d5de033080″,”slug”:”sub-inspector-ramesh-kumar-was-murdered-by-people-in-millgate-area-of-hisar-2025-11-08″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”हिसार में SI की पीट-पीटकर हत्या: अक्सर कहते थे रिटायरमेंट के बाद दाढ़ी रखूंगा…फिर भारत भ्रमण के लिए निकलूंगा”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
एसआई रमेश के सहयोगी दिनेश कुमार ने बताया कि उन्हें घुड़सवारी का शौक था। वे हर जरूरतमंद की मदद करने में आगे रहते थे। वे अक्सर कहते थे रिटायरमेंट के बाद दाढ़ी रखूंगा। फिर भारत भ्रमण के लिए निकलूंगा।
एसआई हत्याकांड – फोटो : अमर उजाला
विस्तार
हरियाणा पुलिस में सिपाही के पद पर भर्ती होकर सब इंस्पेक्टर के पद तक पहुंचे एसआई रमेश कुमार फिलहाल एडीजीपी कार्यालय में अपनी सेवाएं दे रहे थे। वे थाने चौकी में अपनी डयूटी नहीं लगवाते थे। जनवरी 2026 में ही उनका रिटायरमेंट होना था। उनकी अधिकतर सेवा सिरसा और हिसार में रही। उनके सभी साथी हंसमुख स्वभाव के लिए उनको पहचानते हैं।
Trending Videos
[ad_2]
हिसार में SI की पीट-पीटकर हत्या: अक्सर कहते थे रिटायरमेंट के बाद दाढ़ी रखूंगा…फिर भारत भ्रमण के लिए निकलूंगा