[ad_1]
माई सिटी रिपोर्टर
करनाल। चुनावी मौसम में कांग्रेस नेता सांसद राहुल गांधी शुक्रवार को अचानक करनाल जिले के घोघड़ीपुर गांव पहुंच गए। यहां उन्होंने अमेरिका यात्रा के दौरान मिले अमित के घर पर पहुंचकर अपने मोबाइल फोन से अमित की उसकी मां बीरमती से वीडियो कॉल पर बात कराई। अमित अमेरिका में एक सड़क दुर्घटना में घायल हो गया था।
हाल ही में कांग्रेस नेता राहुल गांधी अमेरिका की यात्रा पर गए थे, वहां पर उन्हें तेजिंदर सिंह के माध्यम से पता चला कि करनाल के घोघड़ीपुर गांव का अमित कुमार का एक्सीडेंट हो गया है, और वह घायल है। इस पर राहुल गांधी उसे देखने पहुंचे थे। वहां जब अमित ने राहुल गांधी से भारत पहुंचकर अपने घर आने की बात कही थी। तो उन्होंने वादा किया था कि वह उसके गांव जाकर उसकी मां से मिलेंगे।
यही वादा निभाने शुक्रवार की सुबह करीब पांच बजे अचानक राहुल गांधी करनाल जिले के घरौंडा हलके में कांग्रेस प्रत्याशी एवं कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव वीरेंद्र राठौर के फार्म हाउस पहुंच गए। यहां चुनावी बातचीत भी की। यहां से वह सीधे करीब छह बजे घरौंडा विधान सभा क्षेत्र के घोघड़ीपुर गांव में अमित के परिजनों से मिले।
यहां मौजूद उसके भाई अजित, मां बीरमती ने राहुल गांधी को बैठाया। हालचाल पूछने के बाद जब परिजनों ने कुछ खाने की बात कही तो राहुल गांधी बोले कि वह सिर्फ अदरक वाली चाय पिएंगे, खाएंगे कुछ नहीं। चाय पीने के साथ उन्होंने एक बिस्किट खाया। जब तक आसपास के लोग भी काफी जमा हो गए थे। राहुल ने अमित की मां से खेतीबाड़ी के बारे में पूछा। अजित ने बताया कि उसके पिता की तो पहले ही मृत्यु हो चुकी हैं, मां ही घर चलाती है। उसकी मां से भी बातें की।
अजित ने बताया कि कभी सपने में भी नहीं सोचा था कि इतना बड़ा नेता, उनके घर यूं अचानक आ जाएगा। वह खुद को गौरवांवित महसूस कर रहे हैं। उन्हें विश्वास नहीं हो रहा कि अमेरिका में बेटे से किया वादा निभाने के लिए कोई हाई सिक्योरिटी वाला राजनीतिज्ञ इतनी दूर भी आ सकता है। ऐसा लग रहा है कि घर पर भगवान आ गए हों। जाते समय वह कह गए कि कोई परेशानी हो तो जरूर बताना।
इधर, पुलिस को भी कुछ समय पहले ही सूचना मिली तो आनन-फानन घोघड़ीपुर गांव व रास्ते में सुरक्षा व्यवस्था की गई। घर और रास्ते में पुलिस बल तैनात तिया गया। राहुल गांधी के वादा निभाने वाले इस आकस्मिक दौरे की खूब चर्चा रही।
घर गिरवी रख, जमीन बेचकर भाई को भेजा विदेश : अजित
अमित के भाई अजित सिंह ने राहुल गांधी को बताया कि यहां रोजगार नहीं मिला तो अमित को डेढ़ साल पहले जमीन बेचकर व घर को गिरवी रखकर पैसे की व्यवस्था करके अमेरिका भेजा था। वह ट्रक चालक है लेकिन वहां एक्सीडेंट हो गया और अब वह अपना इलाज करा रहा है। वहां जो परिचित हैं, वही उसकी मदद कर रहे हैं। वह अभी काम नहीं कर पा रहा है।
राहुल गांधी के आने की सूचना पर परिजन रह गए हैरान
सुबह सुबह पांच बजे पुलिस अमित के घर पहुंची तो परिजन सो रहे थे। जैसे ही सिक्योरिटी वालों, पुलिस कर्मियों ने बताया कि उनके घर कांग्रेस नेता राहुल गांधी आने वाले हैं तो सभी हैरान रह गए। आनन फानन में उनके लिए बैठने आदि की व्यवस्था की गई। करीब छह बजे राहुल गांधी उनके घर पहुंच गए और उन्होंने हालचाल जानने, बातें करने में कोई जल्दी नहीं दिखाई, वह करीब डेढ़ घंटे तक उनके घर में रुके। लोगों के साथ फोटो खिचवाए। अजित ने बताया कि जाते समय पड़ोस की महिलाओं ने उन्हें चूरमा और देशी घी भी दिया।
[ad_2]
Karnal News: वादा निभाने के लिए अचानक घोघड़ीपुर गांव पहुंचे राहुल गांधी