in

चांदी ₹2,092 बढ़कर ₹1.48 लाख किलो हुई: सोना ₹251 महंगा होकर ₹1.21 लाख प्रति 10 ग्राम पर पहुंचा, इस साल ₹44,508 बढ़े दाम Business News & Hub

चांदी ₹2,092 बढ़कर ₹1.48 लाख किलो हुई:  सोना ₹251 महंगा होकर ₹1.21 लाख प्रति 10 ग्राम पर पहुंचा, इस साल ₹44,508 बढ़े दाम Business News & Hub
  • Hindi News
  • Business
  • Gold Price Today (6 November 2025); Sona Chandi Ka Bhav Aaj Ka Kya Hai | Business News

नई दिल्ली1 दिन पहले

  • कॉपी लिंक

सोने-चांदी के दाम में आज यानी 6 नवंबर को बढ़त रही। इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन (IBJA) के अनुसार 10 ग्राम सोना 251 रुपए बढ़कर 1,20,670 रुपए पर पहुंच गया है। इससे पहले सोने की कीमत 1,20,419 रुपए प्रति 10 ग्राम थी।

वहीं, चांदी 2,092 रुपए बढ़कर 1,48,242 रुपए प्रति किलोग्राम पहुंच गई है। इससे पहले इसकी कीमत 1,46,150 प्रति किलोग्राम थी। 17 अक्टूबर को सोने ने 1,30,874 रुपए और 14 अक्टूबर को चांदी ने 1,78,100 रुपए का ऑल टाइम हाई बनाया था।

IBJA की सोने की कीमतों में 3% GST, मेकिंग चार्ज और ज्वेलर्स मार्जिन शामिल नहीं होता इसलिए शहरों के रेट्स इससे अलग होते हैं। इन रेट्स का इस्तेमाल RBI सोवरेन गोल्ड बॉन्ड के रेट तय करने के लिए करता है। कई बैंक गोल्ड लोन के रेट तय करने के लिए इसे इस्तेमाल करते हैं।

इस साल सोना ₹44,508 और चांदी ₹62,225 महंगी हुई

  • इस साल अब तक सोने की कीमत 44,508 रुपए बढ़ी है। 31 दिसंबर 2024 को 10 ग्राम 24 कैरेट सोना 76,162 रुपए का था, जो अब 1,20,670 रुपए हो गया है।
  • चांदी का भाव भी इस दौरान 62,225 रुपए बढ़ गया है। 31 दिसंबर 2024 को एक किलो चांदी की कीमत 86,017 रुपए थी, जो अब 1,48,242 रुपए प्रति किलो हो गई है।

आने वाले दिनों में सोने में उतार-चढ़ाव जारी रह सकता है एक्सपर्ट्स के अनुसार आने वाले दिनों में सोने के दामों में उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है। हालांकि शादियों का सीजन चालू हो चुका है इससे सोने को सपोर्ट मिलेगा। इस साल आने वाले दिनों में इसकी कीमत 1.20 लाख रुपए के आसपास रहने की उम्मीद है।

सर्टिफाइड गोल्ड ही खरीदें हमेशा ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड (BIS) का हॉलमार्क लगा हुआ सर्टिफाइड गोल्ड ही खरीदें। ये नंबर अल्फान्यूमेरिक यानी कुछ इस तरह से हो सकता है- AZ4524। हॉलमार्किंग से पता चलता है कि सोना कितने कैरेट का है।

खबरें और भी हैं…

Source: https://www.bhaskar.com/business/news/gold-price-today-6-november-2025-sona-chandi-ka-bhav-aaj-ka-136349125.html

Mahendragarh-Narnaul News: लोकल रूटों पर बसों की संख्या घटने से यात्री परेशान  haryanacircle.com

Mahendragarh-Narnaul News: लोकल रूटों पर बसों की संख्या घटने से यात्री परेशान haryanacircle.com

राहुल गांधी के बयान हरियाणा विधानसभा में वोट चोरी पर भिवानी से सांसद धर्मबीर सिंह का पलटवार Latest Haryana News

राहुल गांधी के बयान हरियाणा विधानसभा में वोट चोरी पर भिवानी से सांसद धर्मबीर सिंह का पलटवार Latest Haryana News