in

मारुति वैगनआर का वाल्ट्ज एडिशन लॉन्च, कीमत ₹5.65 लाख: एंट्री लेवल हेचबैक में 25.19kmpl का माइलेज, टाटा टियागो और सिट्रोएन सी3 से मुकाबला Today Tech News

मारुति वैगनआर का वाल्ट्ज एडिशन लॉन्च, कीमत ₹5.65 लाख:  एंट्री लेवल हेचबैक में 25.19kmpl का माइलेज, टाटा टियागो और सिट्रोएन सी3 से मुकाबला Today Tech News

[ad_1]

नई दिल्ली12 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

मारुति सुजुकी ने आज (20 सितंबर) भारत में अपनी एंट्री लेवल हेचबैक वैगनआर का वॉल्ट्ज एडिशन लॉन्च कर दिया है। वैगनआर का यह लिमिटेड एडिशन Lxi, Vxi और Zxi वैरिएंट में दो पेट्रोल और एक CNG इंजन ऑप्शन के साथ अवेलेबल है।

मारुति सुजुकी ने इसकी कीमत शुरुआती कीमत 5.65 लाख रुपए (एक्स-शोरूम, पैन-इंडिया) रखी है। हालांकि कंपनी ने इसके सभी वैरिएंट्स की कीमत रिवील नहीं की है। कंपनी का दावा है कि कार एक लीटर पेट्रोल इंजन के साथ 25.19kmpl का माइलेज देती है।

मारुति सुजुकी वैगनआर के स्टैंडर्ड मॉडल की कीमत 5.54 लाख रुपए से 7.33 लाख रुपए (एक्स-शोरूम, पैन-इंडिया) के बीच है। इसका मुकाबला मारुति सेलेरियो, टाटा टियागो और सिट्रोएन C3 से है।

एक्सटीरियर : 7 सिंगल और 2 डुअल टोन कलर ऑप्शन वैगनआर वाल्ट्ज एडिशन का एक्सटीरियर डिजाइन रेगुलर मॉडल की तरह ही है, लेकिन इसमें कुछ नई एसेसरीज शामिल की गई हैं। इनमें, फ्रंट फॉग लैंप्स, व्हील आर्क क्लेडिंग, बंपर प्रोटेक्टर, साइड स्कर्ट, बॉडी साइड मोल्डिंग, क्रोम ग्रिल इनसर्ट और डोर वाइजर शामिल हैं।

इसके अलावा कार के फ्रंट में हेलोजन हेडलाइट्स, फॉग लैंप्स और रियर में हेलोजन टेललैम्प दिए गए हैं। ZXI+ वैरिएंट में अलॉय व्हील दिए गए हैं, जबकि अन्य वैरिएंट्स में स्टील व्हील दिए गए हैं। कार 7 सिंगल और दो डुअल टोन कलर ऑप्शन के साथ आती है।

इंटीरियर और फीचर : नए सीट कवर और फार्स्ट चार्जिंग पोर्ट वाल्ट्ज एडिशन में वैगनआर के इंटीरियर में सिर्फ कुछ कॉस्मेटिक अपडेट किए गए हैं। इसमें नए सीट कवर दिए गए हैं। कार के VXi और ZXi वैरिएंट्स में ब्लू फ्लोर मैट और स्टीयरिंग व्हील कवर दिया गया है। इसके अलावा कार में डोर सिल गार्ड, टिश्यू बॉक्स और स्मार्टफोन चार्जिंग के लिए दो पोर्ट फास्ट चार्जर के जोड़े गए हैं।

मारुति वैगनआर के वाल्ट्ज एडिशन में रेगुलर कुछ नए फीचर्स भी दिए गए हैं। इनमें एक टचस्क्रीन, एक रिवर्स पार्किंग कैमरा और मल्टी-स्पीकर साउंड सिस्टम शामिल हैं। इसके अलावा वाल्ट्ज एडिशन में स्टैंडर्ड मॉडल वाले फीचर मिलते हैं।

परफॉर्मेंस : CNG के साथ कार कार का माइलेज 33.47km/kg वैगनआर में परफॉर्मेंस के लिए दो इंजन ऑप्शन दिए गए हैं। इनमें पहला 1.2 लीटर का 4 सिलेंडर K12N पेट्रोल इंजन है, जो 6000rpm पर 89.73PS की पावर और 4400rpm पर 113Nm का टॉर्क जनरेट करता है।

वहीं, दूसरा ऑप्शन 1-लीटर के 3 सिलेंडर K10C पेट्रोल इंजन का है, जो 5500rpm पर 66.62PS की पावर और 3500rpm पर 89Nm का टॉर्क जनरेट करता है।

दोनों इंजन के साथ 5-स्पीड मैनुअल और 5-स्पीड AMT गियरबॉक्स का ऑप्शन मिलता है। मारुति सुज़ुकी वैगनआर CNG में 57PS की पावर और 82Nm के टॉर्क वाला 1-लीटर का पेट्रोल इंजन मिलता है, जो सिर्फ 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ आता है।

खबरें और भी हैं…

[ad_2]
मारुति वैगनआर का वाल्ट्ज एडिशन लॉन्च, कीमत ₹5.65 लाख: एंट्री लेवल हेचबैक में 25.19kmpl का माइलेज, टाटा टियागो और सिट्रोएन सी3 से मुकाबला

Hezbollah handed out pagers hours before blasts — even after checks Today World News

Hezbollah handed out pagers hours before blasts — even after checks Today World News

पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में फिर हुआ आतंकी हमला – India TV Hindi Today World News

पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में फिर हुआ आतंकी हमला – India TV Hindi Today World News