{“_id”:”690ddce23f639d49b30da6c4″,”slug”:”video-distributed-cheques-worth-rs-2523-lakh-to-23-beneficiaries-under-surya-ghar-yojana-in-ambala-2025-11-07″,”type”:”video”,”status”:”publish”,”title_hn”:”अंबाला में सूर्य घर योजना में 23 लाभार्थियों को 25.23 लाख के चेक वितरित किए”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री अनिल विज ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना के तहत छावनी के 23 लाभार्थियों को 25.23 लाख रुपये की सब्सिडी के चैक वितरित किए। इस दौरान उन्होंने लोगों से आह्वान किया कि अधिक से अधिक लोग इस योजना का लाभ उठाएं ताकि हम प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के विजन अनुसार ग्रीन एनर्जी युक्त भारत को विकसित कर सकें।
उन्होंने कहा कि लोगों के लिए प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना बहुत अच्छी योजना है, जिसके तहत 60 हजार रुपए केंद्र सरकार और राज्य सरकार की ओर से 50 हजार के यानि कुल 1.10 लाख रुपए की सब्सिडी के चैक आज हमने प्रत्येक लाभार्थी को दिए हैं। योजना के तहत 1.80 लाख रुपए से कम जिसकी आय है उसे दो किलोवाट तक 1.10 लाख रुपए सब्सिडी के तौर पर दिए गए हैं।
ऊर्जा मंत्री अनिल विज ने कहा कि लाभार्थियों के लिए एक महत्वपूर्ण कार्य यह है कि वो और भी लोगों को बताएं और दिखाएं की सोलर पैनल लगने के बाद बिजली लगभग मुफ्त हो जाती है। सोलर से जितनी बिजली दिन में पैदा होगी उससे एक घर का गुजारा चल सकता है व बिजली का बिल खत्म हो सकता है।