{“_id”:”690dd95bc49a01ff3c033d2f”,”slug”:”video-families-who-lost-loved-ones-in-the-fatehabad-canal-disaster-have-been-pleading-with-the-administration-for-help-for-the-past-10-months-2025-11-07″,”type”:”video”,”status”:”publish”,”title_hn”:”फतेहाबाद के नहर हादसे में अपनों को गवां चुके परिजन, अब 10 माह से मदद के लिए लगा रहे प्रशासन से गुहार”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
करीब 10 महीने पहले जिले के सरदारेवाला गांव के पास हुए दर्दनाक नहर हादसे को झेल चुके परिवार के लोग काफी परेशान है। जनवरी 2025 में एक बड़ी कार नहर में गिर गई थी, जिसमें सवार 14 लोगों में से 12 लोगों की मौत हो गई थी। हादसे के बाद प्रशासन और सरकार की ओर से आर्थिक सहायता, पेंशन और अन्य राहत सुविधाओं का आश्वासन दिया गया था, लेकिन लगभग 10 माह का समय बीत जाने के बाद भी अधिकांश पीड़ित परिवार आज तक इन वादों के पूरे होने का इंतजार कर रहे हैं।
परिजनों का कहना है कि प्रशासन की कमी की वजह से उनके परिवार के लोगों की मृत्यु हुई है, क्योंकि जिस नहर में गाड़ी गिरी थी, उस नहर के किनारे या दीवार नहीं थी, जिस समय हादसा हुआ, उस समय काफी धुंध थी, गाड़ी चालक को पता नहीं चला। जिसके बाद गाड़ी नहर में गिर गई। उस समय प्रशासन ने मृतक व्यक्ति के परिवार के एक सदस्य को नौकरी व अन्य सुविधाएं देने की बात कही थी। जिसके बाद से पिछले कई महीनों से तहसील, समाज कल्याण विभाग और अन्य सरकारी दफ्तरों के चक्कर लगा रहे हैं, लेकिन अब तक न तो पेंशन शुरू हुई है और न ही किसी को नौकरी मिली है।