in

आरबीआई का बैंकों को तोहफा, मिली अधिग्रहण फाइनेंसिंग की अनुमति, अर्थव्यवस्था में आएगी तेजी Business News & Hub

आरबीआई का बैंकों को तोहफा, मिली अधिग्रहण फाइनेंसिंग की अनुमति, अर्थव्यवस्था में आएगी तेजी Business News & Hub

Show Quick Read

Key points generated by AI, verified by newsroom

RBI Policy 2025: भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के गवर्नर संजय मल्होत्रा ​​ने शुक्रवार को स्पष्ट किया कि केंद्रीय बैंक सतर्कता के साथ आगे बढ़ रहा है, लेकिन साहस दिखाने की आवश्यकता के कारण हाल ही में बैंकों की गतिविधियों को नियंत्रित करने वाले नियमों में ढील दी गई है.

भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) की ओर से आयोजित एक कार्यक्रम में मल्होत्रा ​​ने स्पष्ट किया कि, बैंकों पर अधिक जिम्मेदारियां उनके बेहतर प्रदर्शन एवं बेहतर कामकाज के कारण हैं. केंद्रीय बैंक के पास किसी भी गलत व्यवहार पर लगाम लगाने के लिए पर्याप्त साधन मौजूद हैं.

गवर्नर ने दी जानकारी

संजय मल्होत्रा ने कहा कि, आरबीआई सूक्ष्म प्रबंधन नहीं करना चाहता है. कोई भी नियामक ‘बोर्डरूम’ के निर्णय का स्थान नहीं ले सकता है और न ही उसे ऐसा करना चाहिए. प्रत्येक मामले को विनियमित संस्था द्वारा योग्यता के आधार पर देखा जाना चाहिए. आरबीआई ने पिछले महीने कई उपायों की घोषणा की थी.

जिनमें बैंकों को घरेलू अधिग्रहणों के लिए धन मुहैया कराने और रियल एस्टेट क्षेत्र के लिए विदेशी उधारी लेने की अनुमति देना शामिल है. पदभार ग्रहण करने के बाद से मल्होत्रा ​​ने कारोबार को आसान बनाने और किसी भी कदम की घोषणा करने से पहले नियमों को ध्यान में रखने पर जोर दिया है. मल्होत्रा ​​ने इन कदमों के पीछे के तर्क को स्पष्ट करते हुए कहा, ‘‘जबकि हम सावधानी से आगे बढ़ रहे हैं, हमें साहस भी दिखाना होगा.’’ 

गवर्नर ​​ने आगे जानकारी देते हुए कहा कि, अल्पकालिक वृद्धि के पीछे भागते हुए वित्तीय स्थिरता से समझौता करने से वृद्धि पर दीर्घकालिक प्रभाव होगा जिससे लागत बढ़ सकती है. उन्होंने कहा कि केंद्रीय बैंक को आर्थिक संदर्भ के प्रति सचेत रहने और संतुलन बनाने की आवश्यकता है. रियल एस्टेट कंपनियों को विदेश से उधार लेने की अनुमति देने के कदम पर स्पष्टीकरण देते हुए मल्होत्रा ​​ने कहा कि, ईसीबी की अनुमति केवल प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) मानदंडों के अनुरूप परियोजनाओं के लिए है. 

यह भी पढ़ें: चुनौतियों के बीच अवसर तलाशते शरद अग्रवाल, क्या टेस्ला को भारत में मिलेगा नया मोड़?


Source: https://www.abplive.com/business/rbi-governor-sanjay-malhotra-banking-reforms-policy-relaxation-financial-stability-know-the-details-3040018

हरियाणा के पूर्व सीएम हुड्डा को मानेसर लैंड स्कैम में बड़ा झटका, HC ने खारिज की याचिका, अब CBI कोर्ट में तय होंगे आरोप Haryana News & Updates

हरियाणा के पूर्व सीएम हुड्डा को मानेसर लैंड स्कैम में बड़ा झटका, HC ने खारिज की याचिका, अब CBI कोर्ट में तय होंगे आरोप Haryana News & Updates

Realme GT 8 Pro की लॉन्च डेट हुई कन्फर्म, मार्केट में मौजूद इस मॉडल को देगा टक्कर Today Tech News

Realme GT 8 Pro की लॉन्च डेट हुई कन्फर्म, मार्केट में मौजूद इस मॉडल को देगा टक्कर Today Tech News