[ad_1]
कांग्रेस नेता प्रताप सिंह बाजवा और तरनतारन जिले के डिप्टी कमिश्नर एस राहुल का फाइल फोटो।
तरनतारन उपचुनाव के दौरान रैली में भाई जैता की तस्वीर के ऊपर कांग्रेस नेताओं की फोटो लगाने को लेकर विवाद गहराता जा रहा है। इसी मामले में पंजाब अनुसूचित जाति आयोग के चेयरमैन जसबीर सिंह गड़ी ने कांग्रेस को एक और नोटिस भेज दिया है।
.
आयोग ने नेता प्रतिपक्ष प्रताप सिंह बाजवा को 10 नवंबर को और तरनतारन जिले के डिप्टी कमिश्नर को 17 नवंबर को व्यक्तिगत रूप से पेश होने के आदेश दिए हैं। आयोग की ओर से इस मामले में यह दूसरा नोटिस है। इससे पहले प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा वडिंग को भी नोटिस जारी हो चुका है।
कांग्रेस की रैली में पीछे लगे पोस्टर को लेकर विवाद है।
SC कमिशन ने इस मुद्दे पर ‘पंजाब राज्य अनुसूचित जाति आयोग अधिनियम-2004’ की धारा 10(2)(एच) के तहत स्वतः संज्ञान लेते हुए जांच शुरू की है। आयोग ने कहा है कि भाई जीवन सिंह (भाई जैता) और 9वीं पातशाही श्री गुरु तेग बहादुर की तस्वीर का राजनीतिक लाभ के लिए अपमानजनक उपयोग किए जाने की शिकायत सामने आई है। इसी आधार पर दोनों को नोटिस भेजे गए हैं।
आयोग ने यह भी स्पष्ट किया है कि यदि निर्धारित तिथि पर जवाब और रिपोर्ट नहीं दी गई तो आयोग धारा 10(1) के तहत अपनी सिविल न्यायालय जैसी शक्तियों का उपयोग करने के लिए बाध्य होगा।
तरनतारन जिले के डिप्टी कमिश्नर को भेजा नोटिस…..
- तरनतारन विधान सभा उपचुनाव रैली के दौरान भाई जीवन सिंह जी (भाई जैता जी) तथा 9वीं पातशाही श्री गुरु तेग बहादुर की तस्वीर का राजनीतिक लाभ के लिए अपमानजनक तरीके से प्रयोग करने संबंधी यह मुद्दा आयोग के पास दिनांक 17-11-2025 को सुनवाई के लिए निर्धारित किया गया है।
- समाचार की प्रति, कार्यक्रम के दौरान मुख्य मंच व आयोजन के चित्र तथा वर्तमान विधायक प्रताप सिंह बाजवा के फेसबुक पेज के चित्र आपको इसके साथ भेजे जा रहे हैं तथा लिखा है कि इस समाचार से संबंधित तथ्यों व सूचनाओं की रिपोर्ट आदर्श आचार संहिता व अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम, 1989 के अंतर्गत दो प्रतियों (एक मूल व एक फोटोकॉपी) में अपने संबंधित जिम्मेदार अधिकारी के माध्यम से दिनांक 17-11-2025 को आयोग को प्रस्तुत करें।
- यदि उपरोक्त की अनुपालना नहीं की जाती है, तो आयोग अधिनियम-2004 की धारा 10(1) के अंतर्गत प्रदत्त सिविल न्यायालय की शक्तियों का प्रयोग करने के लिए बाध्य होगा। इसे सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाए।

अमरिंदर सिंह राजा वडिंग तरनतारण रैली के दौरान संबोधन करते समय।
अमरिंदर सिंह राजा वडिंग को भी हो चुका नोटिस, वकील पेश हुए इससे पहले पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा वडिंग को भी एससी कमिशनर चेयरमैन जसबीर सिंह गड़ी की तरफ से नोटिस जारी हो चुका है। उनकी तरफ से पूर्व गृह मंत्री बूटा सिंह पर ब्यान दिया था और इस पर अपत्ति जताई गई थी। वीरवार 6 नवंबर 2025 को अमरिंदर सिंह राजा वडिंग के वकील पेश हुए थे और उनकी तरफ से कहा गया कि अमरिंदर सिंह राजा वडिंग तरनतारन उप चुनाव के बाद ही उनके समक्ष पेश हो सकते हैं।
उपचुनाव के दौरान चुनाव अधिकारी को तलब करने पर आयोग उठा चुका आपत्ति पूर्व गृह मंत्री बूटा सिंह पर दिए गए बयान पर अपत्ति जताते हुए इससे पहले भी तरनतारण जिले के रिटर्निंग अफसर को चेयरमैन की तरफ से तलब किया गया था। उन्हें चुनाव के दौरान ही यहां पेश होने के लिए कहा गया था। इस पर प्रदेश चुनाव अधिकारी सीबन सी की तरफ से अपत्ति जताई गई थी और इस लिए अब चेयरमैन की तरफ से उन्हें 17 नवंबर को बुलाया गया है।
[ad_2]
पंजाब कांग्रेस को SC कमीशन का दूसरा नोटिस: भाई जैता की तस्वीर को लेकर विवाद बढ़ा; बाजवा और तरनतारन डीसी को पेश होने बुलाया – Chandigarh News

