{“_id”:”690da14a7d15d8a09107f8da”,”slug”:”video-vande-mataram-song-organised-at-smvm-high-school-in-tohana-fatehabad-2025-11-07″,”type”:”video”,”status”:”publish”,”title_hn”:”फतेहाबाद के टोहाना में एसवीएम हाई स्कूल में वंदे मातरम गीत का आयोजन”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
एसवीएम हाई स्कूल में वंदे मातरम गीत के 150 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने पूरे उत्साह और जोश के साथ “वंदे मातरम” गीत का सामूहिक गायन किया।
स्कूल की मुख्य अध्यापिका नीरू सैनी ने बच्चों को वंदे मातरम गीत के इतिहास और इसके राष्ट्रीय महत्व के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि यह गीत हमारे देश की आज़ादी और एकता का प्रतीक है, जिसे हमें हमेशा सम्मान के साथ गाना चाहिए।
कार्यक्रम में विद्यालय के सभी शिक्षक व विद्यार्थियों ने सक्रिय रूप से भाग लिया और देशभक्ति के इस वातावरण ने सभी के हृदय को गर्व से भर दिया।