{“_id”:”690cca1a55d59a39f90637ad”,”slug”:”video-congress-burnt-the-effigy-of-the-election-commission-in-front-of-charkhi-dadri-bus-stand-2025-11-06″,”type”:”video”,”status”:”publish”,”title_hn”:”चुनाव आयोग के खिलाफ फूटा कांग्रेस का गुस्सा, चरखी दादरी बस स्टैंड के सामने फूंका पुतला”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
वोट चोरी के आरोपों को लेकर चरखी दादरी में गुरुवार को कांग्रेस कार्यकर्ताओं और नागरिकों ने चुनाव आयोग के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया। जिला कांग्रेस अध्यक्ष सुशील धानक की अगुवाई में प्रदर्शनकारियों ने शहर के मुख्य बस स्टैंड के सामने चुनाव आयोग का पुतला फूंका और केंद्र सरकार पर आयोग को अपने प्रभाव में लेकर लोकतंत्र को कमजोर करने का आरोप लगाया।
प्रदर्शन से पहले कांग्रेस नेता, कार्यकर्ता और नागरिक स्थानीय रोज गार्डन में एकत्र हुए। करीब पांच बजे सभी हाथों में बैनर, तख्तियां और झंडे लेकर नारेबाजी करते हुए बस स्टैंड की ओर रवाना हुए। “वोट चोरी बंद करो”, “लोकतंत्र बचाओ”, “चुनाव आयोग होश में आओ” जैसे नारों से शहर का माहौल गूंज उठा। बस स्टैंड पहुंचने पर प्रदर्शनकारियों ने पुतला दहन कर सरकार और आयोग के खिलाफ आक्रोश जताया। एहतियात के तौर पर मौके पर पुलिस बल की तैनाती की गई थी।
जिला कांग्रेस अध्यक्ष सुशील धानक ने कहा कि राहुल गांधी द्वारा पेश किए गए तथ्यों से यह स्पष्ट है कि चुनाव आयोग की निष्पक्षता पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं। उन्होंने कहा कि मतदाता सूचियों में बड़े पैमाने पर गड़बड़ी लोकतांत्रिक प्रक्रिया पर हमला है। कांग्रेस पार्टी जनता के अधिकारों की रक्षा के लिए सड़क से सदन तक संघर्ष करेगी और इस हठधर्मी सरकार को जनता के सहयोग से उखाड़ फेंकेगी।
[ad_2]
चुनाव आयोग के खिलाफ फूटा कांग्रेस का गुस्सा, चरखी दादरी बस स्टैंड के सामने फूंका पुतला