in

15 हमलावर और 5 आरोपी गिरफ्तार, कौन हैं हिसार के सब-इंस्पेक्टर की हत्या के आरोपी? एसपी ने बताई पूरी कहानी Haryana News & Updates

15 हमलावर और 5 आरोपी गिरफ्तार, कौन हैं हिसार के सब-इंस्पेक्टर की हत्या के आरोपी? एसपी ने बताई पूरी कहानी Haryana News & Updates

[ad_1]

Last Updated:

Hisar Sub Inspector Murder case: हरियाणा के हिसार में सब इंस्पेक्टर रमेश की हुड़दंग रोकने पर ईंट और डंडों से हत्या कर दी गई. एसपी शशांक ने बताया 5 आरोपी गिरफ्तार, 10 नामजद और बाकी अज्ञात पर केस दर्ज हुआ. गौर रहे कि हरियाणा में कानून और व्यवस्था का बुरा हाल है. रोजाना मर्डर और फायरिंग की घटनाएं सामने आ रही हैं.

ख़बरें फटाफट

एडीजीपी ऑफिस में 10 साल से तैनात सब इंस्पेक्टर रमेश कुमार ढाणी श्यामलाल की गली नंबर-3 में परिवार के साथ रहते थे.

हिसार. हरियाणा के हिसार में बदमाशों को पुलिस ख़ौफ़ नहीं रहा है. ताजा घटना बीती रात की है, जिसमें हुड़दंग का विरोध करने पर सब इंस्पेक्टर रमेश की ईंट औरल डंडों से हत्या कर दी गई. वारदात गुरुवार रात 11:30 बजे हुई. इस घटना के बाद आरोपी मौके पर कार और 2 दोपहिया वाहन छोड़कर भाग गए. अब इस हत्याकांड को लेकर एसपी शशांक ने पूरा ब्यौरा दिया है.

दरअसल, 57 वर्षीय सब इंस्पेक्टर रमेश की जनवरी में रिटायरमेंट होनी थी. एडीजीपी ऑफिस में 10 साल से तैनात सब इंस्पेक्टर रमेश कुमार ढाणी श्यामलाल की गली नंबर-3 में परिवार के साथ रहते थे. सब इंस्पेक्टर रमेश लंबे समय से पुलिस विभाग में तैनात थे. परिवार के कई अन्य लोग भी पुलिस विभाग में कार्यरत हैं.

मृतक पुलिसकर्मी के भतीजे और चश्मदीद अमित ने बताया कि जा रहा है कि बीती रात 10:30 बजे कुछ युवक हुड़दंग और गाली गलौज कर रहे थे. शोर शराबा होने पर सब इंस्पेक्टर रमेश घर से बाहर निकले. उन्होंने युवकों को हुड़दंग करने से रोका. उस समय तो युवक चल गए.  उसके बाद एक घंटे बाद कई युवक कार और दोपहिया वाहनों पर आए. उन्होंने रमेश के घर के सामने गाली गलौज करना शुरू कर दिया. रमेश ने उन्हें रोका तो उन्होंने डंडों व ईंटों से हमला कर दिया. रमेश घायल होकर गिर गए. चीख पुकार सुनकर परिवार के लोग दौड़कर मौके पर पहुंचे और हमलावरों का पीछा किया. लेकिन वे भागने में कामयाब हो गए.

एसपी शशांक कुमार सावन ने कहा कि एसआई रमेश कुमार की सिरसा पोस्टिंग थी. वह डेपुटेशन पर एडीजीपी ऑफिस हिसार में शिकायत शाखा में कार्यरत थे. एसपी ने कहा कि एसआई की पीट-पीटकर हत्या नहीं हुई है, बल्कि उनके सिर पर ईंट से वार कर हत्या की गई है. हालांकि, एसपी ने कहा कि पोस्टमॉर्टम के बाद ही स्थिति क्लीयर हो सकेगी.

एसपी ने बताया कौन थे हमलवार

एसपी ने कहा कि एसआई ड्यूटी पर नहीं थे और हमला करने वाले भी उनके ही दूर के रिश्तेदार थे. एसपी ने कहा कि 5 युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इसमें से 3 युवकों के हाथ और पैर में फैक्चर भी आए हैं. ये पुलिस की गिरफ्तारी से बचने के लिए भाग रहे थे और चोटिल हो गए.एसपी ने बताया कि 15 युवकों ने एक साथ हमला किया. जहां मर्डर हुआ गली में कई जगह कंस्ट्रेक्शन चल रहा है. आरोपियों ने उसी को ही हथियार की तरह इस्तेमाल कर हमला किया. एसपी ने बताया कि हमले के सूचना के बाद वह खुद मौके पर गए थे. एसपी ने कहा कि 10 लोग को एफआईआर में नामजद किया गया है और बाकि अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया गया है.

authorimg

Vinod Kumar Katwal

Results-driven journalist with 14 years of experience in print and digital media. Proven track record of working with esteemed organizations such as Dainik Bhaskar, IANS, Punjab Kesari and Amar Ujala. Currently…और पढ़ें

Results-driven journalist with 14 years of experience in print and digital media. Proven track record of working with esteemed organizations such as Dainik Bhaskar, IANS, Punjab Kesari and Amar Ujala. Currently… और पढ़ें

homeharyana

कौन हैं हिसार के सब-इंस्पेक्टर की हत्या के आरोपी? एसपी ने बताई पूरी कहानी

[ad_2]

‘पिछली गलतियों से सीखा…’, ऑस्ट्रेलिया से चौथा टी-20 जीतकर क्या बोले अक्षर पटेल Today Sports News

‘पिछली गलतियों से सीखा…’, ऑस्ट्रेलिया से चौथा टी-20 जीतकर क्या बोले अक्षर पटेल Today Sports News

महारानी 4 की समीक्षा | हुमा कुरैशी ने साबित किया कि वह बहुमुखी हैं | महारानी 4 वेब सीरीज की समीक्षा Latest Entertainment News

महारानी 4 की समीक्षा | हुमा कुरैशी ने साबित किया कि वह बहुमुखी हैं | महारानी 4 वेब सीरीज की समीक्षा Latest Entertainment News