in

अमेरिका में 1 दिन 700 फ्लाइट्स कैंसिल: ट्रम्प के शटडाउन से स्टाफ में कमी, 40 बड़े एयरपोर्ट्स ने उड़ानें घटाईं Today World News

अमेरिका में 1 दिन 700 फ्लाइट्स कैंसिल:  ट्रम्प के शटडाउन से स्टाफ में कमी, 40 बड़े एयरपोर्ट्स ने उड़ानें घटाईं Today World News

[ad_1]

वॉशिंगटन डीसी4 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

अमेरिका में 22 से 25 नवंबर के बीच थैंक्सगिविंग वीक मनाया जाता है। इससे पहले उड़ानों में कटौती से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

अमेरिका में शटडाउन हुए 37 दिन बीत चुके हैं। इसका सबसे ज्यादा असर हवाई यात्रा पर पड़ रहा है। फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन (FAA) ने गुरुवार को 40 बड़े हवाई अड्डों पर उड़ानों में कटौती का ऐलान किया है। शुक्रवार सुबह से यह कटौती शुरू हो गयी है।

इसमें न्यूयॉर्क और वॉशिंगटन डीसी के बड़े एयरपोर्ट्स शामिल हैं। कुल 40 में से ज्यादातर देश के सबसे व्यस्त हब हैं। इससे थैंक्सगिविंग वीक की छुट्टियों से पहले यात्रा करने वाले लोगों की चिंता बढ़ गई हैं।

रॉयटर्स की रिपोर्ट्स के मुताबिक, कई बड़े एयरलाइंस पहले ही उड़ानें कैंसिल कर चुके हैं। अब तक कुल 700 से ज्यादा उड़ानें कैंसिल हो चुकी हैं। इसमें रीजनल और मुख्य उड़ानें शामिल हैं। हालांकि, अंतरराष्ट्रीय उड़ानें इससे बचेगीं।

FAA के मुताबिक यह कदम एयर ट्रैफिक कंट्रोलर्स की कमी को कम करने के लिए उठाया गया है। ये कंट्रोलर्स एक महीने से ज्यादा समय से बिना वेतन के काम कर रहे हैं।

उड़ानों में कटौती के बाद कई बड़े एयरलाइंस उड़ानें कैंसिल कर रहे हैं।

उड़ानों में कटौती के बाद कई बड़े एयरलाइंस उड़ानें कैंसिल कर रहे हैं।

रोजाना 1,800 उड़ानें कैंसिल होने का खतरा, 2.68 लाख लोग प्रभावित

यह कटौती धीरे-धीरे बढ़ेगी। शुक्रवार से 4% उड़ानें कम होंगी, 14 नवंबर तक यह 10% तक पहुंच जाएगी। यह सुबह 6 बजे से रात 10 बजे तक चलेगा। इससे घरेलू उड़ानें प्रभावित होंगी।

एक्सपर्ट्स के मुताबिक, इससे रोजाना 1,800 उड़ानें रद्द हो सकती हैं। वहीं, करीब 2.68 लाख लोग प्रभावित होंगे। डेल्टा एयर लाइंस ने शुक्रवार के लिए 170 उड़ानें रद्द कीं। यूनाइटेड एयरलाइंस ने 200 उड़ानें कैंसिल कीं। यह उनके शुक्रवार के शेड्यूल का 4% है। वही, अमेरिकन एयरलाइंस ने 220 उड़ानें कम कीं।

साउथवेस्ट एयरलाइंस ने 100 उड़ानें रद्द कीं। एयरलाइंस फॉर अमेरिका ने कहा, ‘हम सरकार के साथ मिलकर यात्रियों की परेशानी कम करने की कोशिश कर रहे हैं। FAA ने कहा कि एयरलाइंस खुद तय करेंगी कि कौन सी उड़ानें रद्द करनी है।

एयरलाइंस की एडवाइजरी जारी, बैकअप टिकट बुक करने की सलाह

फ्रंटियर समेत कई बड़ी एयरलाइंस ने अगले 10 दिनों के भीतर ट्रैवल करने वाले यात्रियों के लिए एडवाइजरी जारी की है। फ्रंटियर एयरलाइंस के सीईओ बैरी बिफल ने इंस्टाग्राम पर कहा, ‘अगर आप शुक्रवार या अगले 10 दिनों में उड़ान भरने वाले हैं। तो बैकअप टिकट बुक करें। दूसरी एयरलाइन पर इकोनॉमी टिकट लें। यह बदलाव मुफ्त हैं।’

अमेरिकन, डेल्टा, साउथवेस्ट, यूनाइटेड और फ्रंटियर ने भी छूट दिए हैं। लोग बिना किसी एक्स्ट्रा फीस के टिकट बदल सकते हैं। कंपनी ने कहा थर्ड-पार्टी वेबसाइट से न बुक करें। सीधे एयरलाइन से करें। अगर उड़ान कैंसिल हो जाती है तो एयरलाइंस रिफंड देंगी, लेकिन होटल या दूसरे खर्च कवर नहीं करेंगी।

बिना सैलरी काम करने को मजबूर एजेंट

विपक्ष दलों ने इसे राजनीतिक चाल बताया है। डेमोक्रेट्स का कहना है कि यह ट्रम्प प्रशासन का डेमोक्रेट्स पर दबाव बनाने का तरीका है। टेनेसी के डेमोक्रेट सांसद स्टीव कोहेन ने कहा, “यह ट्रम्प का राजनीतिक कदम है। डेमोक्रेट्स को बजट और प्राथमिकताओं के लिए मजबूर करने की कोशिश है, जो स्वास्थ्य और पोषण लाभ काटती हैं।

अमेरिका में शटडाउन से 13,000 कंट्रोलर्स और 50,000 परिवहन सुरक्षा एजेंट (TSA )बिना पैसे के काम कर रहे हैं। ट्रम्प के समर्थक डेमोक्रेट्स को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं। टेक्सास के रिपब्लिकन सीनेटर टेड क्रूज ने कहा, ‘FAA की सुरक्षा डेटा रेड सिग्नल दे रही थी। ज्यादातर स्टाफ गैरहाजिर हैं क्योंकि उन्हें पैसे नहीं मिल रहे।’

अमेरिका में इतिहास का सबसे लंबा शटडाउन

अमेरिका में 1 अक्टूबर से शुरू हुआ शटडाउन के 37 दिन हो गए हैं। यह अमेरिका के इतिहास का सबसे लंबा शटडाउन है। इससे पहले राष्ट्रपति ट्रम्प के पहले कार्यकाल के दौरान 2018 में 35 दिनों तक सरकारी कामकाज ठप रहा था।

शटडाउन की वजह से 42 मिलियन (4.2 करोड़) अमेरिकियों की फूड स्टैंप (SNAP) सहायता रुक गई है। अमेरिका के एग्रीकल्चर डिपार्टमेंट (USDA) के पास इस कार्यक्रम के लिए सिर्फ 5 अरब डॉलर का रिजर्व फंड है, जबकि नवंबर में फूड स्टैंप जारी रखने के लिए 9.2 अरब डॉलर की जरूरत होगी।

वॉशिंगटन स्थित बाइपार्टिसन पॉलिसी सेंटर के मुताबिक अब तक 6.7 लाख सरकारी कर्मचारी छुट्टी पर भेजे जा चुके हैं, जबकि 7.3 लाख कर्मचारी बिना सैलरी के काम कर रहे हैं। इस तरह लगभग 14 लाख लोग कर्ज लेकर घर चला रहे हैं।

ट्रम्प हेल्थ केयर प्रोग्राम की सब्सिडी बढ़ाने को तैयार नहीं हैं, इस वजह से अमेरिकी संसद के ऊपरी सदन सीनेट में फंडिंग बिल पास नहीं हो पा रहा है। इस बिल पर अब तक 14 बार वोटिंग हो चुकी है, लेकिन हर बार बहुमत के लिए जरूरी 60 वोट नहीं मिल पाए।

हर दिन 3300 करोड़ की सैलरी का नुकसान

कांग्रेसनल बजट ऑफिस CBO के मुताबिक, जबरदस्ती छुट्टी पर भेजे गए कर्मचारियों (फर्लो कर्मचारी) की करीब 400 मिलियन डॉलर (₹3,300 करोड़) प्रतिदिन सैलरी का नुकसान हो रहा है।

CBO के डायरेक्टर फिलिप स्वैगल ने कहा कि शटडाउन के कारण सरकारी खर्च में देरी हो रही है और इसका अर्थव्यवस्था पर नकारात्मक असर पड़ा है। यह असर कुछ हद तक खत्म हो जाएगा, लेकिन पूरी तरह नहीं।

अमेरिका में सरकारी कामकाज ठप पड़ने (शटडाउन) के चलते हवाई यातायात बुरी तरह प्रभावित हुआ है। देशभर के कई हवाई अड्डों पर उड़ानें देर से चल रही हैं या रद्द की जा रही हैं।

परिवहन विभाग ने चेतावनी दी है कि 11,000 एयर ट्रैफिक कंट्रोलर को वेतन नहीं मिला है और अगर यह स्थिति जारी रही तो हवाई यातायात पर गंभीर असर पड़ेगा।

37 दिन के शटडाउन का असर

  • कर्मचारियों पर: करीब 7.5 लाख सरकारी कर्मचारी बिना सैलरी के छुट्टी पर हैं। सेना, पुलिस, बॉर्डर सिक्योरिटी और एयर ट्रैफिक कंट्रोलर जैसे जरूरी कर्मचारियों को बिना सैलरी काम करना पड़ रहा है।
  • हवाई यात्रा और फूड प्रोग्राम: उड़ानें देरी से चल रही हैं और लोअर इनकम वाले परिवारों को फूड सहायता न मिलने का खतरा बढ़ रहा है।
  • फूड प्रोग्राम रोका गया: 4.2 करोड़ अमेरिकियों की फूड स्टैंप (SNAP) सहायता रुक गई है। सरकार के पास जरूरी फंड नहीं है
  • एटमी हथियार एजेंसी: नेशनल न्यूक्लियर सिक्योरिटी एजेंसी ने 1,400 कर्मचारियों को छुट्टी पर भेजा है। एनर्जी सेक्रेटरी क्रिस राइट ने दो हफ्ते पहले कहा था कि ऐसा पहले कभी नहीं हुआ है, इससे परमाणु हथियारों की सुरक्षा पर असर पड़ सकता है।

खबरें और भी हैं…

[ad_2]
अमेरिका में 1 दिन 700 फ्लाइट्स कैंसिल: ट्रम्प के शटडाउन से स्टाफ में कमी, 40 बड़े एयरपोर्ट्स ने उड़ानें घटाईं

ये 4 लक्षण नजर आएं तो समझ जाएं गॉलब्लैडर में बनने लगा स्टोन, 99 पर्सेंट लोग कर देते हैं इग्नोर Health Updates

ये 4 लक्षण नजर आएं तो समझ जाएं गॉलब्लैडर में बनने लगा स्टोन, 99 पर्सेंट लोग कर देते हैं इग्नोर Health Updates

‘पिछली गलतियों से सीखा…’, ऑस्ट्रेलिया से चौथा टी-20 जीतकर क्या बोले अक्षर पटेल Today Sports News

‘पिछली गलतियों से सीखा…’, ऑस्ट्रेलिया से चौथा टी-20 जीतकर क्या बोले अक्षर पटेल Today Sports News