{“_id”:”690d9d30fa68fe4138039b18″,”slug”:”video-iti-teacher-beaten-to-death-with-sticks-in-uchana-of-jind-2025-11-07″,”type”:”video”,”status”:”publish”,”title_hn”:”जींद के उचाना में आईटीआई अध्यापक की लाठी-डंडों से पीटकर हत्या”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
खरकभूरा गांव में रात को आईटीआई अनुदेशक की लाठी-डंडों से पीटकर हत्या कर दी गई। यह घटना तारखा-खरकभूरा रोड पर एक रेस्टोरेंट के पास हुई। पुलिस ने मृतक के बेटे अभिषेक की शिकायत पर खरकभूरा निवासी अजय, सुनील और तीन-चार अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
अभिषेक ने उचाना थाना पुलिस को बताया कि उसके पिता 48 वर्षीय ओमप्रकाश शामली (उत्तर प्रदेश) स्थित आईटीआई में आ उदेशक थे और दो दिन की छुट्टी पर गांव आए हुए थे। वीरवार देर शाम वे अपनी बाइक पर तारखा रोड पर खेत में काम करने गए थे। देर रात उन्हें सूचना मिली कि उसके पिता खरकभूरा रोड पर पीके रेस्टोरेंट के पास सड़क पर मृत अवस्था में पड़े हैं। मौके पर पहुंचने पर उसने देखा कि उसके पिता के सिर, नाक, आंख और चेहरे पर चोटें थीं।
पास में बाइक और हेलमेट भी पड़ा था। पूछताछ करने पर पता चला कि उसके पिता के साथ गांव के ही अजय, सुनील और तीन-चार अन्य ने मारपीट की थी। आरोप है कि उन्होंने योजनाबद्ध तरीके से लाठी-डंडों से पीटकर उसके पिता की हत्या कर दी और शव को सड़क पर फेंककर चले गए।
उनके परिवार का अजय और सुनील से जमीनी विवाद चल रहा था। इसी विवाद के चलते उसके पिता की हत्या की गई है। घटना की सूचना मिलते ही उचाना थाना पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति का जायजा लिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।