in

Sirsa News: कांग्रेस प्रत्याशियों के लिए 22 सितंबर को प्रचार करने पहुंचेंगे भूपेंद्र हुड्डा Latest Haryana News

Sirsa News: कांग्रेस प्रत्याशियों के लिए  22 सितंबर को प्रचार करने पहुंचेंगे भूपेंद्र हुड्डा Latest Haryana News


सिरसा। जिले में चुनावी सरगर्मियां अब तेज हो गई हैं। पार्टियों के स्टार प्रचारक और कद्दावर नेता चुनाव मैदान में अपने प्रत्याशियों के लिए प्रचार-प्रसार करते हुए नजर आएंगे। कांग्रेस प्रत्याशियों को मजबूत करने के लिए पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा रविवार यानी 22 सितंबर को चुनाव प्रचार के लिए जिले में पहुंचेंगे। डबवाली में कांग्रेस प्रत्याशी अमित सिहाग के लिए गांव चोटाला में प्रचार करेंगे।

Trending Videos

पूर्व उप प्रधानमंत्री चौधरी देवीलाल के गांव से चुनाव प्रचार की शुरुआत कर चौटाला के गढ़ को साधने का प्रयास हर बार किया जाता है। इस बार भी ऐसा ही किया जाएगा। हालांकि गांव चौटाला में आदित्य देवीलाल चौटाला व अभय चौटाला का अपना वजूद है। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा के आने से पहले शुक्रवार को आजाद समाज पार्टी के अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद उर्फ रावण, चौधरी रणजीत सिंह और जेजेपी प्रत्याशी दिग्विजय चौटाला गांव में प्रचार प्रसार करते हुए नजर आए। तीन से चार कार्यक्रम शुक्रवार को उनके गांव चौटाला में देखने को मिले।

क्या होगा राजनीतिक असर, किस पर रहेगी नजर

पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा के 22 सितंबर के दौरे पर सभी राजनीतिक दलों की नजर रहेगी। वे डबवाली, रानियां, सिरसा और ऐलनाबाद में चुनाव प्रचार करेंगे। डबवाली में अमित सिहाग को पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा के आने का कितना फायदा मिलता है यह तो वक्त बनाएगा। लेकिन इस दौरे पर दूसरे प्रत्याशियों की निगाहें रहेंगी। इतना ही नहीं, रानियां और ऐलनाबाद के चुनाव प्रचार को हुड्डा का दौरा कितना फायदा पहुंचा पाएगा ये भी देखना होगा। ऐलनाबाद में अभय चौटाला के लिए कितनी दिक्कत पैदा कर पाते है। सबसे ज्यादा सिरसा की बनी हॉट सीट बनी हुई है। सांसद सैलजा के समर्थकों को टिकट न देकर कुछ दिन पहले कांग्रेस में शामिल हुए गोकुल सेतिया को पूर्व मुख्यमंत्री हुड्डा ने टिकट दिलाया था। सिरसा में उनके प्रचार के दौरान कौन से नेता मंच सांझा करते हैं और सेतिया के चुनाव प्रचार को वह कितनी गति देकर जाते हैं।

वर्ष 2019 में कुमारी सैलजा और दीपेंद्र हुड्डा ने एक साथ किया था प्रचार

वर्ष 2019 में विधानसभा चुनाव में माहौल बिल्कुल अलग था। उस दौरान गांव चौटाला व डबवाली क्षेत्र में दीपेंद्र हुड्डा व सांसद कुमारी सैलजा ने अमित सिहाग के लिए चुनाव प्रचार किया था। पांच साल में कांग्रेस में पूरी तरह से माहौल बदल गया है। प्रत्याशी भले ही वहीं हो, अब 2019 में एक साथ खड़े नेता अब एक साथ प्रचार करते नजर नहीं आते। कांग्रेस को मजबूत करने की बात कहने वाले नेता अब चुप्पी साध चुके हैं।


Sirsa News: कांग्रेस प्रत्याशियों के लिए 22 सितंबर को प्रचार करने पहुंचेंगे भूपेंद्र हुड्डा

Jind News: मतदान पार्टियों का हुआ दूसरा रेंडमाइजेशन  haryanacircle.com

Jind News: मतदान पार्टियों का हुआ दूसरा रेंडमाइजेशन haryanacircle.com

Jind News: पेयजल समस्या से नाराज ग्रामीणों ने 2 घंटे लगाया जाम  haryanacircle.com

Jind News: पेयजल समस्या से नाराज ग्रामीणों ने 2 घंटे लगाया जाम haryanacircle.com