in

भारत का विदेशी मुद्रा भंडार 689.46 अरब डॉलर के नए ऑल टाइम हाई पर, गोल्ड रिजर्व में भी उछाल – India TV Hindi Business News & Hub

भारत का विदेशी मुद्रा भंडार 689.46 अरब डॉलर के नए ऑल टाइम हाई पर, गोल्ड रिजर्व में भी उछाल – India TV Hindi Business News & Hub

[ad_1]

Photo:REUTERS नए रिकॉर्ड पर पहुंचा भारत का विदेशी मुद्रा भंडार

Forex Reserves of India: देश का विदेशी मुद्रा भंडार 13 सितंबर को खत्म हुए हफ्ते में 22.3 करोड़ डॉलर बढ़कर 689.46 अरब डॉलर के नए ऑल टाइम हाई पर पहुंच गया। भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) द्वारा शुक्रवार को जारी किए गए ताजा आंकड़ों में ये जानकारी सामने आई है। इससे पहले 6 सितंबर को खत्म हुए हफ्ते में भारत का विदेशी मुद्रा भंडार 5.25 अरब डॉलर के तगड़े उछाल के साथ 689.23 अरब डॉलर के नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया।

मुद्रा भंडार में पिछले कई हफ्तों से जारी है बढ़ोतरी

बताते चलें कि भारत का विदेशी मुद्रा भंडार हर हफ्ते नए रिकॉर्ड बना रहा है। 6 सितंबर से पहले 30 अगस्त को खत्म हुए हफ्ते में देश का विदेशी मुद्रा भंडार 2.29 अरब डॉलर के उछाल के साथ 683.99 अरब डॉलर पर पहुंच गया था, जो उस हफ्ते तक का ऑल टाइम हाई था। उससे पिछले हफ्ते यानी 23 अगस्त को खत्म हुए हफ्ते के दौरान देश का विदेशी मुद्रा भंडार 7.023 अरब डॉलर की भारी बढ़ोतरी के साथ 681.688 अरब डॉलर पर पहुंच गया था।

विदेशी मुद्रा आस्तियों में दर्ज की गई गिरावट

भारतीय रिजर्व बैंक के आंकड़ों के मुताबिक, 13 सितंबर को खत्म हुए सप्ताह में मुद्रा भंडार का अहम हिस्सा मानी जाने वाली विदेशी मुद्रा आस्तियां 51.5 करोड़ डॉलर घटकर 603.63 अरब डॉलर रह गईं। डॉलर के संदर्भ में उल्लेखित विदेशी मुद्रा आस्तियों में विदेशी मुद्रा भंडार में रखे गए यूरो, पाउंड और येन जैसी गैर-अमेरिकी मुद्राओं की घट-बढ़ का प्रभाव शामिल होता है। 

गोल्ड रिजर्व की वैल्यू में भी उछाल

13 सितंबर को खत्म हुए हफ्ते के दौरान भारत के स्वर्ण भंडार यानी गोल्ड रिजर्व की वैल्यू भी 89.9 करोड़ डॉलर बढ़कर 62.89 अरब डॉलर हो गई। विशेष आहरण अधिकार (SDR) 5.3 करोड़ डॉलर घटकर 18.42 अरब डॉलर रह गया। रिजर्व बैंक के आंकड़ों के अनुसार, इस दौरान अंतरराष्ट्रीय मुद्राकोष (IMF) के पास भारत का आरक्षित भंडार 10.8 करोड़ डॉलर घटकर 4.52 अरब डॉलर रह गया।

Latest Business News



[ad_2]
भारत का विदेशी मुद्रा भंडार 689.46 अरब डॉलर के नए ऑल टाइम हाई पर, गोल्ड रिजर्व में भी उछाल – India TV Hindi

Watch: रहमनुल्लाह गुरबाज ने शतक के बाद शेर की तरह दहाड़ते हुए फेंका बल्ला’, देखें वायरल वीडियो Today Sports News

Watch: रहमनुल्लाह गुरबाज ने शतक के बाद शेर की तरह दहाड़ते हुए फेंका बल्ला’, देखें वायरल वीडियो Today Sports News

Ecom Express to invest ₹700 crore in tech to boost performance  Business News & Hub

Ecom Express to invest ₹700 crore in tech to boost performance  Business News & Hub