[ad_1]
रोहतक। ऑनलाइन ठगी का एक और मामला सामने आया है। ठगों ने आटीओ चालान एप के नाम से एपीके फाइल डाउनलोड करवाकर 1.95 लाख रुपये ठग लिए। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। निंदाना निवासी राकेश ने कहा कि उनके मोबाइल पर एपीके फाइल आई। उस पर क्लिक करने पर यह मोबाइल में इंस्टाल हो गई। इसके बाद 27 अक्तूबर को मोबाइल पर बार-बार ओटीपी आने लगे। फोन पर काॅल फारवडिंग मोबाइल नंबर नजर आया। संदेह होने पर बैंक में पता किया तो खाते से 1,95,000 रुपये धोखाधड़ी से निकाले जाने का पता लगा। आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। ब्यूरो
[ad_2]
Rohtak News: एपीके फाइल डाउनलोड करते खाते से निकले 1.95 लाख रुपये


