in

पाकिस्तान का अफगानिस्तान पर फिर हमला: सीजफायर तोड़ आम नागरिकों को निशाना बनाया; तालिबान ने भी जवाबी गोलीबारी की Today World News

पाकिस्तान का अफगानिस्तान पर फिर हमला:  सीजफायर तोड़ आम नागरिकों को निशाना बनाया; तालिबान ने भी जवाबी गोलीबारी की Today World News

[ad_1]

इस्लामाबाद/ काबुल5 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

पाकिस्तान ने अफगानिस्तान के स्पिन बोलडक इलाके में शाम करीब 5 बजे गोलीबारी की।

अफगानिस्तान और पाकिस्तान के बीच फिर से संघर्ष शुरू हो गया है। न्यूज एजेंसी AFP के मुताबिक पाकिस्तानी सैनिकों ने अफगान के स्पिन बोलडक इलाके में गुरुवार शाम करीब 5 बजे गोलीबारी की।

अफगान मिलिट्री सोर्स ने न्यूज एजेंसी को बताया कि पाक सैनिकों ने भारी हथियारों से आम नागरिकों को निशाना बनाया। फिलहाल, हताहतों की जानकारी सामने नहीं आई है। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अफगानिस्तान की तरफ से भी जवाबी हमले किए गए हैं।

यह झड़प ऐसे समय पर हुई जब गुरुवार को पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच तुर्किये में तीसरे दौर की शांति वार्ता होनी है। दोनों पक्षों ने 19 अक्टूबर को कतर में युद्ध विराम पर हस्ताक्षर किए थे, लेकिन पिछले सप्ताह तुर्किये में हुई दूसरी वार्ता का दूसरा दौर बिना किसी समझौते के खत्म हो गया था। आज की बातचीत भी तुर्किये और कतर की मध्यस्थता में हो रही है।

PAK बोला- बातचीत में हल नहीं निकला तो पूरी ताकत से जवाब देंगे

शांति वार्ता में पाकिस्तान की ओर से ISI चीफ लेफ्टिनेंट जनरल आसिम मलिक नेतृत्व कर रहे हैं, जबकि तालिबान की ओर से खुफिया प्रमुख अब्दुल हक वासिक, उप गृह मंत्री रहमतुल्लाह नजीब और प्रवक्ता सुहैल शाहीन शामिल हो रहे हैं।

पाकिस्तान का साफ रुख है कि अफगानिस्तान की जमीन से उसके खिलाफ कोई आतंकी गतिविधि बर्दाश्त नहीं होगी, साथ ही टीटीपी को पनाह देना बंद हो।

तुर्की ने पिछले दौर में कहा था कि युद्धविराम जारी रहेगा और निगरानी की जाएगी, जिसके उल्लंघन पर सजा होगी। पाकिस्तानी सेना के प्रवक्ता ने चेतावनी दी है कि अगर बातचीत से समस्या का समाधान नहीं होता है, तो पाकिस्तान कार्रवाई करने का अधिकार रखता है और किसी भी हमले का पूरी ताकत से जवाब दिया जाएगा।

दो दिन तक चलने वाली इस वार्ता से सीमा खुलने और आतंकवाद को रोकने को लेकर कदम उठाने की उम्मीद है।

खबरें और भी हैं…

[ad_2]
पाकिस्तान का अफगानिस्तान पर फिर हमला: सीजफायर तोड़ आम नागरिकों को निशाना बनाया; तालिबान ने भी जवाबी गोलीबारी की

मोहाली में बेटी के किडनैपर पिता को 7 साल जेल:  पत्नी से हुआ झगड़ा, तो बच्ची उठाकर ले गया; दलील में बोला-कम सजा दो, अकेले कमाने वाला हूं – Chandigarh News Chandigarh News Updates

मोहाली में बेटी के किडनैपर पिता को 7 साल जेल: पत्नी से हुआ झगड़ा, तो बच्ची उठाकर ले गया; दलील में बोला-कम सजा दो, अकेले कमाने वाला हूं – Chandigarh News Chandigarh News Updates