in

सोनीपत में 1.63 कराेड़ से ओल्ड डीसी रोड पर निर्माण कार्य शुरू, विधायक ने लिया जायजा Latest Sonipat News

सोनीपत में 1.63 कराेड़ से ओल्ड डीसी रोड पर निर्माण कार्य शुरू, विधायक ने लिया जायजा Latest Sonipat News


मामा भांजा चौक से आईटीआई चौक को जोड़ने वाले ओल्ड डीसी रोड पर निर्माण कार्य शुरू हो गया है। लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) की ओर से सड़क निर्माण शुरू कराए जाने से वाहन चालकों को गड्ढों से राहत मिलनी शुरू होने लगी है। इस कार्य पर 1.63 करोड़ रुपये खर्च किए जा रहे हैं। बुधवार देर रात विधायक निखिल मदान ने निर्माण कार्य का औचक निरीक्षण किया और मौके पर मौजूद अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए और कार्य की गुणवत्ता की जांच की।

ओल्ड डीसी रोड का कई वर्ष पहले निर्माण किया गया था और समय के साथ सड़क की हालत जर्जर हो गई थी। एक वर्ष से ओल्ड डीसी रोड पर मामा भांजा चौक से लेकर आईटीआई चौक तक जगह-जगह गड्ढे हो गए थे। नगर निगम की ओर से दीपक मंदिर से मामा भांजा चौक तक सीवर लाइन डालने के बाद सड़क की हालत और भी ज्यादा खराब हो गई थी। हालांकि निगम ने बारिश के सीजन से पूर्व गड्ढे भरवाए गए परंतु सड़क की हालत नहीं सुधरी। कई बार दोपहिया व ई-रिक्शा गड्ढ़ों में फंसकर पलट चुकी थी। वाहन चालकों को इस मार्ग से गुजरने में परेशानी हो रही थी।

विधायक निखिल मदान ने कहा कि ओल्ड डीसी रोड का निर्माण कार्य शुरू हो चुका है। सड़क के ऊपर एक परत बिटुमिन (तारकोल) की बिछाई जाएगी और एक परत मास्टिक की बिछाई जाएगी। आधी सड़क का कार्य पूरा हो चुका है, बाकी सड़क का काम जल्द पूरा कर लिया जाएगा। सड़क का कार्य पूरा होने से लोगों को बड़ी राहत मिलेगी और यातायात व्यवस्था सुचारू रूप से चलेगी। इस दौरान कार्यकारी अभियंता प्रशांत कौशिक, वासुदेव सुखीजा, अमित सुखीजा, केसी बत्रा, कुलदीप वत्स भी मौजूद रहे।

सोनीपत में 1.63 कराेड़ से ओल्ड डीसी रोड पर निर्माण कार्य शुरू, विधायक ने लिया जायजा

NSA के खिलाफ खालिस्तान समर्थक अमृतपाल पहुंचा सुप्रीम कोर्ट:  7 नवंबर को पहली सुनवाई; हरीनो हत्या मामले में अवधी बढ़ाने का विरोध – Amritsar News Chandigarh News Updates

NSA के खिलाफ खालिस्तान समर्थक अमृतपाल पहुंचा सुप्रीम कोर्ट: 7 नवंबर को पहली सुनवाई; हरीनो हत्या मामले में अवधी बढ़ाने का विरोध – Amritsar News Chandigarh News Updates

‘Highest’ FPI sell-off signals waning confidence in India Business News & Hub

‘Highest’ FPI sell-off signals waning confidence in India Business News & Hub